v भोपाल की एक Kent RO उपभोक्ता ने हेमा मालिनी पर दर्ज कराया मामला, 24 अगस्त को होनी है पेशी | Stillunfold

भोपाल की एक Kent RO उपभोक्ता ने हेमा मालिनी पर दर्ज कराया मामला, 24 अगस्त को होनी है पेशी

पिछले कुछ दशकों में भारत के उद्योग जगत में अलग अल

5 years ago
भोपाल की एक Kent RO उपभोक्ता ने हेमा मालिनी पर दर्ज कराया मामला, 24 अगस्त को होनी है पेशी

पिछले कुछ दशकों में भारत के उद्योग जगत में अलग अलग मिडिया माध्यमों पर विज्ञापन एक प्रचार-प्रसार का अच्छा साधन बन गया है। इन विज्ञापनों के माध्यम से हिंदी फिल्म उद्योग के जाने माने सितारे भी बहुत सारे मल्टी नेशनल कंपनियां के उत्पाद को आम जनता के मध्य प्रसिद्धि दिलाने के लिए आप से रूबरू होते रहते हैं।

आम लोगों के ऊपर उनके पसंदीदा अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा किये गए विज्ञापनों के कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक असर देखे जाते हैं। आज के जमाने में माना जाता है कि ये विज्ञापन उत्पादों के लिए संचार की सबसे बेहतर तकनीक है। पर कुछ मौकों पर यही विज्ञापन फिल्म उद्योग के सितारों के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर देते हैं।

Source = Amazonaws

कुछ ऐसा ही एक नया मामला मध्य प्रदेश राज्य की राजधानी भोपाल में देखने को मिला है। गुजरे ज़माने की मशहूर अभिनेत्री और वर्तमान में भाजपा की सांसद हेमा मालिनी के विरूद्ध डिस्टिक उपभोक्ता फोरम में एक केस दर्ज करवाया गया है। हेमा मालिनी के विरुद्ध यह मामला प्रदेश की राजधानी के ओल्ड मिनाल में रहने वाले सीमा शर्मा की तरफ से दायर करवाया गया है।

Source = Firstpost

डिस्टिक फोरम के अध्यक्ष न्यायाधीश श्री आरके भावे तथा फोरम के सदस्य सुनील श्रीवास्तव की बेंच ने फरियादी सीमा शर्मा की तरफ से आरम्भिक तर्क सुने और इसके बाद केश दर्ज करने के आदेश दे दिए। फोरम ने ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर रहीं हेमा मालिनी के साथ साथ इस मामले के सभी अनावेदक पक्ष को भी नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के अंतर्गत निश्चित की गई पेशी की अगली तारीख पर सभी को फोरम के सामने हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें की इस पूरे मामले में उत्तरप्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी के साथ साथ केन्ट आरओ कंपनी तथा भोपाल स्थित केन्ट आरओ मशीन के डिस्टीब्यूटर शिवम इंटरप्राइजेज को भी पक्षकार बना दिया गया है। इस मामले की अगली तरीक 24 अगस्त की तय की गई है।

Source = Fakingnews

इस मामले में फरियादी सीमा शर्मा के मुताबिक़, उन्होंने पिछले साल 20 जुलाई को भोपाल स्थित शिवम इंटरप्राइजेज से कुल 14,500 रुपए में केन्ट कम्पनी का आरओ मशीन खरीदा था, इस मशीन पर एक साल की वारंटी भी बताई गई थी। कुछ हीं दिन के बाद आरओ मशीन खराब हो गई और मशीन से शुद्ध पानी निकलना बंद हो गया। सीमा ने आगे बताया कि इस बाबत शिकायत के बाद आरओ मशीन में सुधार कर दिया गया लेकिन सुधार के बाद मशीन एक बार फिर से खराब हो गई। पर दूसरी बार मशीन के वारंटी अवधि में रहने के बाद भी उसमें प्री-फिल्टर को बदलने के लिए कम्पनी द्वारा 2,000 रुपए मांगे गए। सीमा ने बताया की पैसे नहीं देने पर मशीन में सुधार नहीं की गई। 

वैसे ऐसे मामले में किसी बॉलीवुड के सितारे का नाम पहली बार नहीं आया है। पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं। अब देखना होगा की अगली तारीख पर हेमा मालिनी फोरम के सामने हाज़िर होती हैं या नहीं।

Comment