v ‘Buy Now, Pay Next Year’ - मनचाहा सामान खरीदो पेमेंट अगले साल कर देना | Stillunfold

‘Buy Now, Pay Next Year’ - मनचाहा सामान खरीदो पेमेंट अगले साल कर देना

ई-कॉमर्स की दुनिया में ग्राहकों को ऑफर देने की प्

6 years ago
‘Buy Now, Pay Next Year’ - मनचाहा सामान खरीदो पेमेंट अगले साल कर देना

ई-कॉमर्स की दुनिया में ग्राहकों को ऑफर देने की प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गयी है। अब ग्राहकों की नजर 'ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल' के शुरू होने से पहले अमेजन द्वारा दिये जाने वाले ऑफर पर है। दरअसल, ग्राहकों की सुविधा के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन ने एक अनोखे ऑफर की एलान किया है।   

अमेजन ऑफर के अनुसार ग्राहक प्रोडक्ट अभी खरीदेंगे, परन्तु उसका भुगतान इंस्टॉलमेंट में अगले साल जनवरी से कर सकेंगेI

इस प्रकार के पहले ऑफर का नाम 'Buy Now, Pay Next Year' रखा गया है। आपको बता दे कि यह ऑफर केवल एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए होगा। ग्राहक अमेजन सेल के जरिये खरीदारी कर सकेंगे, परन्तु वे भुगतान जनवरी 2018 से इंस्टॉलमेंट में कर पाएंगे।  

यह जानकारी कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिकारी ने बातचीत के दौरान दी। अमेजन की सेल 21 सितंबर से शुरू होगी, जबकि प्राइम मेंबर ऑफर इसका लाभ 20 सितंबर को ही रात 12 बजे से उठा पाएंगे I

अमेजन सेल की ओर से 'Buy Now, Pay Next Year' वाला ऑफर प्राइम मेंबर के लिए 20 सितंबर से ही लागू किया जाएगा और यह 21 सितंबर से सभी ग्राहक के लिए मौजूद होगा।

ग्राहकों की सुविधा के लिए अमेजन का यह ऑफर लाया गया है।  इसी के साथ ई-कॉमर्स साइट ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को उसके प्लेटफॉर्म से जुड़ने का एक और कारण देना चाहती है।  

कई बेंको के साथ साझेदारी

आपको जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने 11 बैंक और बजाज फाइनेंस सर्विस के साथ हिस्सेदारी की है, जिससे की जीरो ईएमआई और कैश बैक जैसे ऑफर दिये जा सकें। कंपनी ने बताया कि एचडीएफसी डेबिट कार्ड धारकों को खरीदारी पर अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट प्राप्त करायी जाएगी।

अमेजन सेल के दौरान कंपनी मोबाइल फोन पर 500 से ज्यादा ऑफर और 2500 ऑफर इलेक्ट्रोनिक गुड्स पर दिया जा रहा हैI साथ ही ग्राहकों के लिए 40 फीसदी तक की छूट कंपनी लेकर आयी है। इसके अतिरिक्त अमेजन उन ग्राहकों को भी अच्छे ऑफर दे रहा है, जो अमेजन के डिजिटल वॉलेट 'अमेजन-पे' से खरीदारी करेंगे।

अमेजन चार दिन की सेल के दौरान 40,000 से अधिक ऑफर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त हाल ही में अमेजन इंडिया ने 'क्रॉस कैटेगरी एक्सचेंज' प्रोग्राम की शुरुआत की थी। इसके अनुसार ग्राहक टेलीविज़न, टैबलेट या फिर लैपटॉप खरीदते समय अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज के रूप में दे सकते हैं। यह ऑफर अमेजन सेल से शुरू होकर दीवाली तक चलेगा I

नो कोस्ट ईएमआई की सुविधा 

सभी मुख्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड्स पर नो कोस्ट ईएमआई की भी सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इन बैंकों में एचडीएफसी, एक्सिस, सिटी बैंक, आईसीआईसीआई, एसबीआई, यस बैंक, कोटक, एचएसबीसी आदि शामिल है।

फ्लिपकार्ट पर भी सेल

बुधवार से ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (4.1-2) ने बहु-प्रतीक्षित "The Big Billion Day" की शुरुआत की है। पहले ही दिन कंपनी कई उत्पादों पर भारी छूट दे रही है। आपको बता दें कि 20 सितंबर अर्थात आज से शुरू हो रही यह सेल 24 सितंबर तक चलेगी।

Comment