v भारत-चीन सीमा विवाद – ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ की तर्ज पर चीन का व्यवहार | Stillunfold

भारत-चीन सीमा विवाद – ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ की तर्ज पर चीन का व्यवहार

सिक्किम क्षेत्र में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों...

6 years ago
भारत-चीन सीमा विवाद – ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ की तर्ज पर चीन का व्यवहार

सिक्किम क्षेत्र में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों का विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल, चीन ने भारतीय सेना पर चीन की सीमा पर घुसपैठ का आरोप लगाया है। वही भारतीय सेना ने दावा किया है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जिसके जवाब में उन्हें कार्यवाही करनी पड़ी है। मंगलवार को गृह मंत्रालय ने इस मामले पर बैठक की, जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू भी शामिल हुए। साथ ही डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) से जुड़े अधिकारी, आईटीबीपी पुलिस के डीजी और सीमा से जुड़े बड़े अधिकारी मौजूद थे।     

इस बैठक में अधिकारियों ने पुरे मामले की जानकारी ली।गृहमंत्रालय के सूत्रों के अनुसार चीनी सेना द्वारा हाल ही के दिनों में भारत-चीन सीमा पर घुसपैठ में बढ़ोतरी देखने को मिली है। उनके अनुसार, सिक्किम के अलावा भी अन्य कई क्षेत्रों में भी चीनी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले 45 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो चीन की ओर से करीब 120 बार घुसपैठ की कोशिश हुई है। पिछले साल घुसपैठ का यह आंकड़ा 240 के आस पास था।

सीमा पर स्थिति गंभीर

Source = Tribune

हालात की गंभीरता को इस बात से समझा जा सकती है कि भारत के शीर्ष सैन्य अफसर इलाके में कैंपिंग कर रहे हैं। इन अधिकारियों में 17वीं डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग भी शामिल हैं। दोनों देशों के सैनिकों के बीच धक्कामुक्की की घटना के बाद भारतीय अधिकारी और दिल्ली स्थित सैन्य मुख्यालय हर घंटे हालात पर पैनी नजर रखे हुए है।

अभी सीमा पर हालत यह है कि पिछले 10 दिनों से दोनों देशों के करीब एक-एक हजार सैनिक आमने-सामने खड़े है। वही मंगलवार को सिक्किम-भूटान-तिब्बत से सटे डोका-ला इलाके में छूटपुट   तनाव भी देखने को मिला। मंगलवार को हुए इस टकराव को लेकर सेना ने वैसे तो कोई टिपण्णी नहीं दी है। परन्तु सूत्रों के अनुसार, चीन की सेना विवादित क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए भारी-भरकम सामान लेकर मौजूद थी। इससे पहले, बीते 20 जून को दोनों देशों के कमांडरों के बीच हुई फ्लैग मीटिंग असफल रही और कोई निष्कर्ष नहीं निकला।

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

Source = Jagran

चीन अपनी सेना की गलतियों को नजरअंदाज कर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे कहावत को पूरी तरह से सही साबित कर रहा है।

चीन के विदेश प्रवक्ता शुआंग ने सोमवार रात जारी एक बयान में कहा, 'भारतीय सीमा रक्षक बलों ने चीन-भारत सीमा के सिक्किम क्षेत्र में सीमा पार की और चीन के क्षेत्र में घुस गए। उन्होंने हाल ही में सिक्किम में डोंगलांग क्षेत्र में चीनी फ्रंटियर बलों की सामान्य गतिविधियों को भी बाधित किया था, जिसके बाद चीनी पक्ष ने जवाबी कदम उठाए।' उनका बयान चीन के रक्षा मंत्रालय के उस बयान के बाद आया है जिसमें उसने भारतीय जवानों पर सड़क निर्माण के एक काम पर आपत्ति जताने का आरोप लगाया था। चीन ने दावा किया कि वह सड़क निर्माण का काम अपने क्षेत्र में कर रहा है। माना जा रहा है कि सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद की वजह से ही चीन ने कैलाश और मानसरोवर के दर्शन करने के लिए रवाना हुए 47 भारतीय तीर्थयात्रियों के जत्थे को रोक दिया है।   

वहीं चीन के रक्षा मंत्रालय (2.2-4) के प्रवक्ता रेन गुओकियांग ने कहा था कि हाल ही में चीन ने डोंगलांग क्षेत्र में एक सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया था, लेकिन भारतीय जवानों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को पार कर इसे रोक दिया। इसे लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि चीन-भारत सीमा पर सिक्किम क्षेत्र को संधियों द्वारा परिभाषित किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने लिखित में लगातार इस बात की पुष्टि की है कि उसे इससे कोई आपत्ति नहीं है। गेंग ने कहा कि चीन, भारत से आग्रह करता है कि वह चीन-भारत सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सीमा संधियों और चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का सम्मान करे।

Comment