v गांधी नेहरू के नाम पर भरे संस्थानों वाले देश में ‘मोदी चौक’ बनाने पर व्यक्ति की गर्दन काट कर हत्या | Stillunfold

गांधी नेहरू के नाम पर भरे संस्थानों वाले देश में ‘मोदी चौक’ बनाने पर व्यक्ति की गर्दन काट कर हत्या

देश में जहाँ एक तरफ लेनिन की मूर्ति तोड़ने के बाद म...

6 years ago
गांधी नेहरू के नाम पर भरे संस्थानों वाले देश में ‘मोदी चौक’ बनाने पर व्यक्ति की गर्दन काट कर हत्या

देश में जहाँ एक तरफ लेनिन की मूर्ति तोड़ने के बाद मूर्तियों के तोड़े जाने का एक सिलसिला शुरू हो गया और इस पर पूरे देश में बहुत हाय तौबा भी मचाई जाने लगी तो वहीं दूसरी ओर बिहार के दरभंगा से आई एक खबर जिसमे एक मोदी समर्थक व्यक्ति का गला सिर्फ इसलिए काट दिया गया क्योंकि उसने एक चौक का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया।

बिहार राज्य के उत्तरी भाग में स्थित दरभंगा शहर में ये सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना के मामले में आरोप महागठबंधक के समर्थकों पर लग रही है। बताया जा रहा है की महागठबंधन के कुछ समर्थकों ने मिल कर एक मोदी समर्थक की गर्दन काट कर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले पर स्थानीय पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दायर कर के अपनी हिरासत में ले लिया है, इसके साथ हीं बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न इलाकों में खोजबीन शुरू कर दी गई है।

ख़बरों के अनुसार, दरभंगा शहर के एक मोहल्ले में एक मोदी समर्थक परिवार ने अपने मोहल्ले में अवस्थित एक चौक का नामाकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर कर दिया। इस नामाकरण के बाद कुछ महागठबंधन समर्थकों ने उस परिवार के एक सदस्य की गला काटकर हत्या कर दी। बताया जाता है की ये हत्या एक तलवार से की गई थी।

ख़बरों के अनुसार व्यक्ति पर जब महागठबंधन समर्थकों ने हमला किया तब उस व्यक्ति का बेटा उसे बचाने पहुंचा पर संख्या बल में अधिक महागठबंधन समर्थकों ने उस पर भी हमला कर दिया। इस हमले में मृतक व्यक्ति को बचाने पहुंचा बेटा भी गंभीर तौर से घायल हो गया।घटना के पश्चात घायल युवक को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया जहाँ अभी भी उसका इलाज चल रहा है।

ऐसी जानकारी आ रही है की इस संगीन घटना के पश्चात भाजपा समर्थकों का उस अस्पताल में पहुँचना लगाता जारी है। वहीं इस मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से फिलहाल बच रही है और अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार का बयान नहीं दिया है।

इस मुद्दे पर मृतक के परिवार के सदस्यों ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर अपने मोहल्ले के एक चौक का नाम रख देने तथा मोदी की एक तस्वीर लगा देने के कारण महागठबंधन के कुछ समर्थक गुस्से में थे। इसी मुद्दे पर मोहल्ले में पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी थी। पर पिछले दिनों हुए उपचुनाव में विजय मिलने के बाद से महागठबंधन समर्थकों में आये अतिउत्साह ने ऐसी सनसनीखेज घटना को अंजाम दे दिया।

बहरहाल इस मामले में तब एक नया पेंच आ गया जब इस मुद्दे पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इस बात से इंकार करते हुए ट्वीट किया की इस मामले का मोदी के नाम के बोर्ड से कोई लेना देना नहीं है और ये मामला पारिवारिक रंजिश का परिणाम है। सुशील मोदी ने ट्वीट में बताया की,"दरभंगा मामले में मोदी जी का नाम लेकर झूठी बातें की जा रही हैं ।  ये ज़मीन विवाद का मामला है और पहले से चला आ रहा है ।"

जिस देश में गांधी नेहरू परिवार के नाम पर देश के बहुत सारे सरकारी और सार्वजनिक संस्थान आज भी मौजूद हैं उस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर एक चौक का नाम रख देने के बाद इसके विरोध में हुई ये घटना बताती है की हमारे देश में कुछ लोग राजनीतिक तौर पर कितनी ज्यादा कुंठा से भरे हुए हैं। बहरहाल इस पूरे मामले पर राज्य सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है ताकि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था सही रहे।

Comment