v ब्रह्मपुत्र नदी से असम टू बांग्लादेश गौ तस्करी का हैरान करने वाला खुलासा - देखें वीडियो | Stillunfold

ब्रह्मपुत्र नदी से असम टू बांग्लादेश गौ तस्करी का हैरान करने वाला खुलासा - देखें वीडियो

आज तक और इंडिया टुडे द्वारा दो दिन पहले खुलासा कि

6 years ago
ब्रह्मपुत्र नदी से असम टू बांग्लादेश गौ तस्करी का हैरान करने वाला खुलासा - देखें वीडियो

आज तक और इंडिया टुडे द्वारा दो दिन पहले खुलासा किया गया था कि असम के धुबरी जिले में पिछले कई समय से गाय की तस्करी कर बांग्लादेश भेजा जा रहा है। जिसका वीडियो भी आज तक और इंडिया टुडे ने अपने चैनल पर दिखाया। इस मामले के बारे में जैसे ही पुलिस और बीएसएफ को जानकारी मिली। उन्होंने बड़ी कार्यवाही करते हुए पहले दिन धुबरी से पांच तस्करों को गिरफ्तार कर, उनके पास से आठ गायों को भी बरामद किया।      

वहीं इस अभियान के तहत दूसरे दिन भी सुरक्षा बालों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस तलाशी अभियान में असम के दो अलग-अलग इलाकों से करीब 122 गायों को बरामद किया गया। असम के हाज़ीपारा से 52 और धुबरी से 70 गायों के साथ-साथ कुछ बोट्स भी सुरक्षाबलों के हाथ लगी हैं वहीं 4 लोग पानी में कुदकर भागने में सफल भी रहे।

खुफिया कैमरे में कैद की तस्करी

Source = Intoda

आज तक ने अपने खुफिया कैमरों की मदद से असम के धुबरी जिले के झापसाबारी इलाके से गायों की तस्करी कर बांग्लादेश भेजा जा रहा है। इस खबर के बाद ही सुरक्षा बालों ने लगातार दो दिनों से बड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस खुलासे में बताया गया कि गाय के अलावा अन्य पशुओं के ऊपर कोई खास पहचान या कोड भी छाप दिए जाते है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि सरहद के उस पार पहुंचने पर पशु उस व्यापारी को मिल सके, जिसके लिए यह तस्करी की गई है।

ब्रह्मपुत्र नदी के जरिये गायों की तस्करी

वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि बीएसएफ जवानों की आँखों से बचकर यह तस्करी कई समय से की जा रही थी। यह तस्करी बहुत ही अलग तरीके से की जा रही थी। सामान्यतः जहां सड़क मार्ग से तस्करी की जाती है, लेकिन यहाँ असम से बांग्लादेश पहुँचाने के लिए पहले इन्हें पश्चिम बंगाल-असम सीमा पर अनलोड किया जाता है। इसके बाद तस्कर यह तय करते की गायों को किस तरह बांग्लादेश पहुँचाया जाये। इसके लिए तस्करों ने एक नया रास्ता बनाते हुए ब्रह्मपुत्र नदी (1.2-7) के जरिये गाय की तस्करी करना शुरू किया। ब्रह्मपुत्र नदी से हो रही गायों की स्मगलिंग का वीडियो भी आज तक ने अपने दर्शकों के सामने रखा। एक अनुमान के मुताबिक झापसाबारी से ही हर दिन 300-400 गायों को नदी के रास्ते बांग्लादेश भेजा जा रहा है। तस्कर इन गायों को असम और बांग्लादेश के पशु व्यापारियों से खरीदते हैं। ज्यादातर गाय उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा से सड़क के रास्ते लाई जाती हैं।

Comment