v जानिए पीएम नरेंद्र मोदी से क्यों प्रभावित है बारहवीं सीबीएसई टॉपर रक्षा गोपाल | Stillunfold

जानिए पीएम नरेंद्र मोदी से क्यों प्रभावित है बारहवीं सीबीएसई टॉपर रक्षा गोपाल?

कल रविवार को सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित हुए है औ

6 years ago
जानिए पीएम नरेंद्र मोदी से क्यों प्रभावित है बारहवीं सीबीएसई टॉपर रक्षा गोपाल?

कल रविवार को सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित हुए है और पिछले कई वर्षो की तरह इस बार भी बजी लड़कियों ने ही मारी। जी हाँ, नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्र 'रक्षा गोपाल' ने 500 में से 498 अंक लेकर 99.6 प्रतिशत हासिल करते हुए 12वीं में टॉप किया है। 

पीएम मोदी से है प्रभावित

Source = Financialexpress

फर्स्ट पोस्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से बहुत प्रभावित है। रक्षा का कहना है कि देश में सभी को सामान मौका मिलना चाहिए और लड़के-लड़की में कोई भेद नहीं होना चाहिए। इसलिए वो मोदी जी की 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' अभियान को बहुत पसंद करती है। साथ ही उनकी सभी नीतियों को सपोर्ट भी करती है। वो कहती है कि मोदी जी का प्रभाव दूसरे प्रधानमंत्रियों से अलग है।

जानिए है क्या है रक्षा का सपना?

Source = Intoday

रक्षा ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया है। 17 साल की रक्षा का सपना है कि वो एक आईएफएस अफसर बने और देश की सेवा करें। उनके पिता पिता गोपाल श्रीनिवासन गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉरपोरेशन में चीफ फाइनेंसर ऑफिसर है। वही उनकी मां ग्रहणी है। 

नोएडा के एमिटी स्कूल (6.4-1) में पढ़ने वाली रक्षा ने तीन विषयों इंग्लिश कोर, पॉलिटिकल साइंस और इकनॉमिक्स में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। साथ ही उन्हें साइकोलॉजी और हिस्ट्री में 100 में से 99 नंबर आये हैं।

ये है रक्षा कामयाबी का मूल मंत्र

Source = Indianexpress

रक्षा बताती हैं, 'मैंने परीक्षा से कुछ महीने पहले टेस्ट पेपर हल करना शुरू कर दिया था. इससे मुझे प्रश्नों के सटीक जवाब देने की प्रैक्टिस हो गई थी. उन्हें ये उम्मीद तो थी कि परीक्षा के बाद अच्छे नंबर आएंगे. लेकिन, टॉप करने की उम्मीद नहीं थी।'

साथ ही उन्होंने बताया कि परीक्षा के दिनों में तनाव को दूर करने के लिए वो प्यानो बजाया करती थी। इससे उनका स्ट्रेस दूर हो जाता था। इसके अलावा अच्छे अंक लाने के लिए वो डेली 7 से 8 घंटे पड़े करती थी।

Comment