v अजान से शोर तो नहीं तो नहीं हो रहा? NGT का आदेश दिल्ली की मस्जिदों के लाउड स्पीकर्स की होगी जांच | Stillunfold

अजान से शोर तो नहीं तो नहीं हो रहा? NGT का आदेश दिल्ली की मस्जिदों के लाउड स्पीकर्स की होगी जांच

एक बार फिर मस्जिदों के लाउड स्पीकर्स का मामला सा

6 years ago
अजान से शोर तो नहीं तो नहीं हो रहा? NGT का आदेश दिल्ली की मस्जिदों के लाउड स्पीकर्स की होगी जांच

एक बार फिर मस्जिदों के लाउड स्पीकर्स का मामला सामने आया है। अब दिल्ली के पूर्वी जिले में लगे सभी मस्जिदों पर लाउड स्पीकर्स के आवाज की जांच की जाएगी। जिसमें यह देखा जायेगा कि तय मानक के अनुसार लाउड स्पीकर्स की आवाज है या नहीं।      

यह आदेश 'राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल' ने दिल्ली सरकार को दिया है।आदेश में बोला गया है कि दिल्ली सरकार मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर्स की जांच करे और यह बताये की आवाज निर्धारित तय सीमा के अनुसार है या फिर नहीं। 

जिन मस्जिदों में नियम लागू नहीं हुआ है उनकी सूची NGT को दी जाएगी। यह भी कहा गया है कि पता लगाया जाए कि कहीं अजान से शोर तो नहीं हो रहा है। दिल्ली सरकार और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) को एनजीटी के चेयरमैन जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने आदेश दिया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। 

वकील ने कहा 

विभिन्न मस्जिदों की ओर से पेश वकील ने कहा कि वह लाउड स्पीकर का उपयोग कर रहे है परन्तु उनकी आवाज तय सीमा के अंदर ही है। साथ ही यह भी कहा कि उनका इरादा न तो किसी को परेशान करने का है और न ही ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने का। 

एनजीओ अखंड भारत मोर्चा का आरोप  

आपको बता दे कि एनजीटी में एनजीओ अखंड भारत मोर्चा ने याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि मस्जिदों में अवैध रूप से लाउड स्पीकर्स के प्रयोग से आसपास रहने वाले लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि लाउड स्पीकर्स की आवाज पूर्वी दिल्ली के मस्जिदों में अनियंत्रित होती हैं। जिसके कारण रिहायशी इलाकों में बने मस्जिदों के आसपास निवास कर रहे लोगों की सेहत पर गलत असर पड़ रहा है। 

कई धार्मिक स्थल, स्कूलों और अस्पतालों जो कि साइलेंट जोन के पास बने हैं और उनमें उपयोग होने वाले लाउड स्पीकर्स से तय सीमा से ज्यादा शोर हो रहा है।

याचिका में यह भी बोला गया है कि स्थानीय प्रशासन से कई बार शिकायत के पश्चात् भी मस्जिदों समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर्स के अनियंत्रित आवाज पर कोई कार्रवाई नहीं की गई I     

अजान के विरुद्ध सुचित्रा कृष्णमूर्ति का ट्वीट

कुछ समय पहले गायक सोनू निगम ने अजान को लेकर ट्विटर पर मोर्चा खोला था। जिस पर देश की जनता का उन्हें पूरा समर्थन भी मिला था। उन्होंने लिखा था कि 

"उन्हें मस्जिद के लाउड स्पीकर से दिक्कत होती है और जब वह मुस्लिम नहीं हैं, तो वह इस धार्मिक कट्टरता को क्यों बर्दाश्त करें। ऐसा करना तो सरासर गुंडागर्दी है।"

सोनू निगम के बाद अभिनेत्री और गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अजान को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने भी इसी विषय को फिर से उठाया था। सुचित्रा ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, 

'सुबह पौने पांच बजे घर लौटी हूं और अजान की आवाज ने बहरा कर दिया है। इस तरह धर्म को किसी पर थोपना बेवकूफाना है, इससे ज्यादा कुछ नहीं।'

ट्रोलर्स ने की खिंचाई

सुचित्रा के इस ट्वीट पर ट्रोलर्स ने उनकी बहुत खिचाई की थी। एक यूजर ने लिखा था कि 

'जब हिंदू सेलेब्स अजान के विरुद्ध आवाज उठा रहे हैं, तो मैं उन्हें याद दिलाना चाहती हूं कि हिंदू धर्म के मुताबिक सुबह में उठना अच्छा होता है। अजान यही करने में आपकी सहायता करती है।'
Comment