v बालिका सुधार गृह की लड़कियों के साथ हो रहा था यौन शोषण, कई नेता भी थे शामिल | Stillunfold

बालिका सुधार गृह की लड़कियों के साथ हो रहा था यौन शोषण, कई नेता भी थे शामिल

बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में सरकार के द्वारा संचा...

5 years ago
बालिका सुधार गृह की लड़कियों के साथ हो रहा था यौन शोषण, कई नेता भी थे शामिल

बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में सरकार के द्वारा संचालन किये जा रहे एक बालिका सुधार गृह में रह रही बालिकाओं के साथ यौन शोषण किये जाने का खुलासा हुआ है। मुंबई स्थित एक प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस’ के द्वारा जारी किये गए एक सोशल ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक़ मुजफ्फरपुर शहर में अवस्थित इस बालिका सुधार गृह की रहने वाली लड़कियां राजनैतिक नेता से लेकर सरकारी अधिकारी तक के पास भेजी जाती थी।

इस सनसनीखेज खुलासे के बाद से हीं जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है। वहीं बालिका सुधार गृह का संचालन करने वाली संस्था के सभी लोग फरार बताये जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने इस बाबत आनन-फानन में सुधार गृह में रहने वाली सभी लड़कियों को राजधानी पटना तथा मधुबनी भेज दिया है और सुधार गृह को फिलहाल सील कर दिया है।

Source = Cloudfront

इधर, मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट से संज्ञान ले कर जिला बाल कल्याण संरक्षण इकाई के असिस्टेंट डायरेक्टर ने महिला पुलिस थाने में बालिका सुधार गृह को चलाने वाले ‘सेवा संकल्प एवं विकास समिति’ नाम के एनजीओ के मुखिया और पदाधिकारियों के ऊपर केस दर्ज कर दिया है। पुलिस ने असिस्टेंट डायरेक्टर के शिकायती पर धारा 376 तथा120 बी के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर के छानबीन भी शुरूकर दी है। खबरों के अनुसार एनजीओ से जुड़े सारे अधिकारी फिलहाल फरार हैं।

पिछले दिनों टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की एक टीम ने ‘समाज कल्याण विभाग’ के द्वारा चलाये जा रहे संस्थाओं की सोशल ऑडिटिंग रिपोर्ट ‘समाज कल्याण विभाग’ पटना के डायरेक्टर को सौंपी। बताया जा रहा है की इसी रिपोर्ट के पेज नंबर 52 पर मुजफ्फरपुर में चल रहे इस बालिक सुधार गृह के कार्यकलाप के ऊपर बहुत गंभीर प्रश्न खड़े किये गए। इस रिपोर्ट को बनाने वाले ऑडिट टीम ने यह दावा किया कि इस बालिका सुधार गृह में रहने वाली बहुत सारी लड़कियों ने यौन उत्पीडऩ की बाते की हैं ।

Source = Pinimg

इस रिपोर्ट में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस ने ‘सेवा संकल्प एवं विकास समिति’ के खिलाफ तुरंत कड़ी कानूनी प्रक्रिया आरम्भ करने तथा गहन छानबीन के साथ ऐक्शन लेने की सलाह दी है। ‘समाज कल्याण विभाग’ पटना के डायरेक्टर के निर्देश पर मुजफ्फरपुर की बाल संरक्षण यूनिट ने सभी लड़कियों को इस संस्था से मुक्त करा लिया और पटना तथा मधुबनी के सुधार गृहों में भेज दिया है। इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस ने कहा है कि बालिका सुधार गृह का कृत्य संज्ञेय अपराध है और इसकी गहन जांच पड़ताल की जायेगी।

Comment