v केजरीवाल के कहने पर जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी - जेठमलानी | Stillunfold

केजरीवाल के कहने पर जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी - जेठमलानी

अरविंद केजरीवाल के विरूद्ध मशहूर वकील राम जेठमल

6 years ago
केजरीवाल के कहने पर जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी - जेठमलानी

अरविंद केजरीवाल के विरूद्ध मशहूर वकील राम जेठमलानी ने पुनः हमला बोला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पैरवी कर रहे देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी ने वित्तमंत्री अरुण जेटली के मानहानि मामले में केस छोड़ने के बाद एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि स्वयं केजरीवाल ने ही उन्हें वित्त मंत्री अरुण जेटली के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का उपयोग करने को कहा था। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम ने जेटली के खिलाफ और भी ज्यादा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने को कहा था। आपको बता दे कि जेठमलानी ने 20 जुलाई को केजरीवाल को पत्र लिखकर जेटली द्वारा दायर मानहानि के केस को लड़ने से स्यवं को अलग कर लिया था।  

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी जानकारी के अनुसार उन्होंने 20 जुलाई को न सिर्फ अरविंद केजरीवाल को खत लिखा बल्कि उसकी एक कॉपी वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी भेज दी है।  अरविंद केजरीवाल के कोर्ट में यह कहने के उपरांत कि उनके वकील ने अपनी ओर से जेटली के विरूद्ध अपमानसूचक शब्दों का प्रयोग किया है, इसलिए जेठमलानी नाराज हैं।

आखिर ऐसा क्या लिखा है जेठमलानी ने खत में?

Source = Emitpost

अपने पत्र में जेठमलानी ने केजरीवाल से बोला है, ''जब अरुण जेटली ने पहला केस आपराधिक मानहानि का दर्ज किया था, तो उस समय आपने मेरी सेवा ली। आप अपनी अंतरात्मा से पूछिए कि कितनी बार आपने बहुत खराब गाली दी थी।' बता दें कि वह अपमानसूचक शब्द जेटली के लिए जिसे जेठमलानी ने कोर्ट में उपयोग किये थे, केजरीवाल के विरूद्ध 10 करोड़ के दूसरे मानहानि केस की वजह बना।

जेटली पर केजरीवाल ने डीडीसीए घोटाले में शामिल होने का इलज़ाम लगाया था। जिसके उपरांत जेटली ने उनके विरुद्ध आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कर 10 करोड़ रुपये की मांग की थी।   

जेटली का जेठमलानी की टिप्पणी के बाद का रुख  

आपको बता दें कि जेठमलानी को केजरीवाल ने अपना केस लड़ने के लिए चुना था जो कि जेटली के धुर विपक्षी माने जाते हैं। जेठमलानी ने 17 मई को केस की सुनवाई के दौरान जेटली के विरुद्ध  अपमानजनक टिप्पणी दी।

तब कोर्ट में जेटली ने कहा कि यदि वकील ने अपने मुवक्किल के कहने पर ऐसे शब्दों का उपयोग किया है तो वह एक दूसरा मानहानि का केस दर्ज करेंगे।

जेठमलानी ने उत्तर में कहा कि हां उनके मुवक्किल के यह शब्द   हैं, जिसके उपरांत अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध जेटली ने मानहानि का एक और केस कर दिया और 10 करोड़ रुपये, अपनी प्रतिष्ठा को पहुंची चोट के एवज में उनसे हर्जाने की मांग की।

दिल्ली हाई कोर्ट में केजरीवाल ने बाद में हलफनामा देकर कहा था कि उन्होंने जेठमलानी को ऐसे किसी अपशब्द के उपयोग की सलाह नहीं दी थी।

जेठमलानी ने पत्र में ये भी

राम जेठमलानी (2.3-7) ने अपने खत में यह भी कहा है कि केजरीवाल की पैरवी में वह अब किसी भी मामले में नहीं उतरेंगे। साथ ही अपनी फीस का जिक्र करते हुए कहा 'आप केवल पहले वाले मानहानि केस की जो मेरी फीस है, उसकी अदायगी कर दीजिए। दूसरे वाले केस का मैं कुछ नहीं लूंगा।'

Comment