v केरल के प्रोफेसर मुनव्वर का आपत्तिजनक बयान, छात्राओं ने तरबूज ले कर जताया विरोध | Stillunfold

केरल के प्रोफेसर मुनव्वर का आपत्तिजनक बयान, छात्राओं ने तरबूज ले कर जताया विरोध

पिछले दिनों केरल राज्य के कोझिकोड शहर में लड़किय...

6 years ago
केरल के प्रोफेसर मुनव्वर का आपत्तिजनक बयान, छात्राओं ने तरबूज ले कर जताया विरोध

पिछले दिनों केरल राज्य के कोझिकोड शहर में लड़कियों के पहने कपड़ों पर एक प्रोफेसर ने आपत्तिजनक बयान दिया है । इसके विरोध में वहां की छत्राओं ने अनोखे तरीके से विरोध दर्ज करवाया है। विरोध कर रही छात्राएं अपने साथ तरबूज लेकर जुलूस की शक्ल में मार्च पर निकली । वहीं प्रोफ़ेसर के आपत्तिजनक बयान का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Source = Dainikbhaskar

खबर है की केरल के कोझिकोड में स्थित फारूक ट्रेनिंग विश्वविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रोफ़ेसर जिनका नाम है ‘टी जौहर मुनव्वर’ ने अपनी हीं छात्राओं पर गुस्सा होते हुए आपत्तिजनक बयान दे दिया। प्रोफ़ेसर ने कहा की “लड़कियां अब मुफ्ताह (मुस्लिम पोशाक) नहीं पहनती हैं, और वे सर को बस स्कार्फ से ढकती हैं। वे जानबूझकर अपना सीना दिखाती हैं, जैसे कटे हुए तरबूज दिखा रही हों।”

Source = Siasat

प्रोफ़ेसर के इस आपत्तिजनक बयान पर विरोध जताते हुए वहां की छात्राओं ने छात्र संगठन एसएफआई के साथ कल तरबूज के संग मार्च निकाला। आरएसएस की छात्र संगठन एबीवीपी ने भी इस घटना के विरोध में कॉलेज के सामने तरबूज फेंक कर प्रदर्शन किया है ।

Source = Dainikbhaskar

आउटलुक इंडिया की खबर के अनुसार प्रोफ़ेसर के इस आपत्तिजनक बयान के विरोध में केरल की दो महिलाओं ने टॉपलेस हो कर फेसबुक पर विरोध अभियान शुरू किया है। इस अभियान की शुरुआत विष्णु नाम के लड़के ने अपनी महिला मित्र अरथी एसए की टॉपलेस तस्वीर फेसबुक पर डाल कर की। इसके बाद तिरुवनंतपुरम की दिव्या साना ने अपने फेसबुक प्रोफ़ाइल पर एक टॉपलेस महिला की तरबूज के साथ वाली तस्वीर डाली।

Comment