v प्रणब मुखर्जी का विदाई कार्यक्रम, सम्मान में PM मोदी ने रखी डिनर पार्टी | Stillunfold

प्रणब मुखर्जी का विदाई कार्यक्रम, सम्मान में PM मोदी ने रखी डिनर पार्टी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए कल शाम रविवार के...

6 years ago
प्रणब मुखर्जी का विदाई कार्यक्रम, सम्मान में PM मोदी ने रखी डिनर पार्टी

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए कल शाम रविवार के दिन 23 जुलाई 2017 को संसद में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में संसद के सेंट्रल हाल में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और इनके साथ ही दोनों सदन के सदस्य भी मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी भी मौजूद थी। आज के दिन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी का आखिरी कार्यकाल का समय होगा। 25 जुलाई 2017 को नए राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद शपथ ग्रह्रण करेंगे।

नरेंद्र मोदी ने दी डिनर पार्टी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के सम्मान में शनिवार की रात 22 जुलाई 2017 को उनको भोज के लिए बुलाया था। भोज के इस खास अवसर पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, कैबिनेट के मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे। और इस कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मोमेंटो भी भेंट किया है। 

सुमित्रा महाजन ने विदाई भाषण दिया

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के विदाई कार्यक्रम पर लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भाषण दिया था। उन्होंने अपने भाषण में बताया कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कैसे राजनीतिक करियर का बखान किया है। इसी के साथ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने प्रणब मुखर्जी की उपलब्धियां को भी बताया। सुमित्रा महाजन ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस सफर में शिक्षक से लेकर एक नेता और उसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति तक सफर तय किया है। प्रणब हमेशा से अपने शालीन व्यक्तिव और विद्वता के लिए जाने जाते है। और इतना ही नहीं प्रणब ने अपने इस राजनीति सफर में एक छाप छोड़ी है। फिर उसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उनको प्रति भेंट की है।

उपराष्ट्रपति ने बताया सर्वश्रेष्ठ विदेश मंत्री

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बताया है। कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संसद में रहने के दौरान वहां पर बहस के स्तर को बढ़ाया है। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने और भी बताया है। कि राष्ट्रपति के पद से पहले यह विश्व के सर्वश्रेष्ठ विदेशमंत्री के पद पर रह चुके है। साथ ही वित्त मंत्रालय में भी इन्होंने शानदार काम किया है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आखिरी भाषण

इस कार्यक्रम पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जी को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही इन्होंने इस कार्यक्रम पर मौजूद ससंद के सभी सदस्यों का अभिवादन स्वीकार किया है। प्रणब ने बताया है कि 37 साल की उम्र में मैंने पहली बार 22 जुलाई 1969 को सांसद के रूप में राज्यसभा आया था।

इस समय इन्होने अपने संसदीय कार्यकाल की चर्चा करते हुए देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ सांसद लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को याद किया है। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को भी याद किया।

इन्होंने बताया कि वरिष्ठ सदस्यों के भाषणों से मैंने कैसे सीख ली है।

उन्होंने कहा कि संसद ने मेरी राजनीतिक दृष्टि को दिशा दी| इसके साथ ही प्रणब मुखर्जी ने ये भी कहा कि देश में एकता संविधान का आधार है पहले के संसद में गंभीर चर्चाए होती थी।

गर्मजोशी से मिले प्रणब और मोदी

शनिवार के दिन 22 जुलाई 2017 को नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रपति प्रणब के विदाई समारोह पर उन्होंने डिनर पार्टी रखी थी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया है। 

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति प्रणब पर वहा आए हुए लोगो की निगाहें थी। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के चेहेर पर मुस्कान थी। उन्होंने इस कार्यक्रम पर आए हुए अतिथियों से बारी बारी मुलाकात की। फिर प्रधानमंत्री मोदी और प्रणब इन दोनों नेता की काफी देर तक बातचीत की और रात्रिभोज में अपने पसंदीदा भोजन का लुत्फ भी उठाया। 

इसके बाद राष्ट्रपति ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में विजिटर बुक पर अपने संस्मरण को शेयर किया और उसपर हस्ताक्षर भी किया है। इस कार्यक्रम पर मौजूद नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मोदी कैबिनेट के मंत्री और एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हुए है।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश के 13 वे राष्ट्रपति है जिनका कार्यकाल का समय 24 जुलाई 2017 मतलब आज के दिन ख़त्म हो रहा है।

25 जुलाई को शपथ लेंगे रामनाथ कोविंद

Source = Amarujala

प्रणब मुखर्जी की विदाई के बाद 25 जुलाई 2017 को नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (2.2-6) का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया जाएगा। इस दिन नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शपथ ग्रहण करेंगे। यह भारत देश के 14वें राष्ट्रपति है। इन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को हराकर जीत दर्ज की है। रामनाथ कोविंद जी को यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार से करीब दोगुने वोट मिले है।

Comment