v वाजपाई जी के आरंभ को दिया मोदी ने अंजाम, आईजॉल में किया पावर प्लांट का उद्द्घाटन। | Stillunfold

वाजपाई जी के आरंभ को दिया मोदी ने अंजाम, आईजॉल में किया पावर प्लांट का उद्द्घाटन।

गुजरात चुनावों की व्यस्तता ख़त्म होते हीं

6 years ago
वाजपाई जी के आरंभ को दिया मोदी ने अंजाम, आईजॉल में किया पावर प्लांट का उद्द्घाटन।

गुजरात चुनावों की व्यस्तता ख़त्म होते हीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पुनः देश के विकास कार्यों में उसी स्फूर्ति के साथ लग गए हैं। आज सेवन सिस्टर्स स्टेटस में से दो मिजोरम और मेघालय की यात्रा पर पहुंचे मोदी जी ने कई परियोजनाओ का उट्घाटन किया । मोदी जी ने आईजोल में तुइरियाल हाइड्रो पावर प्लांट का उट्घाटन करते हुए इस पावर प्लांट को राष्ट्र के नाम समर्पित किया है। मोदी जी ने उट्घाटन के बाद अपने भाषण में कहा कि अब आपको अपनी समस्या के निदान के लिए दिल्ली तक आने की कोई जरूरत नहीं है। आपकी हर समस्या का निदान दिल्ली के अधिकारी आपके पास आ कर करेंगे ।

नरेंद्र मोदी जी ने मिजोरम की राजधानी आईजोल में कहा है कि इस क्षेत्र में तुइरियाल हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट केंद्र सरकार का पहला प्रोजेक्ट है, जो सफलतापूर्वक अपने अंजाम तक पहुँच पाया है। आगे उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा की इस प्रोजेक्ट को सबसे पहले अटल जी की सरकार ने हीं हरी झंडी दिखाई थी। पर अटल जी के बाद की सरकारों ने इस प्रोजेक्ट प्र धायण नहीं दिया जिससे ये प्रोजेक्ट इतना लम्बा खींचता चला गया । उन्होंने कहा की इस प्रोजेक्ट का पूरा होना हमारी सरकार की सफलता को दर्शाता है।

भारत माला प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए मोदी जी ने कहा की इस प्रोजेक्ट के माध्यम से हम जल्द हीं उत्तर पूर्व में हाई-वे और सड़कों का जाल बिछा देंगे। मोदी जी ने आगे कहा की सिक्किम और त्रिपुरा के बाद मिजोरम साउथ ईस्ट का ऐसा तीसरा स्टेट बन गया है जिसके पास अब उपयोग से भी अधिक बिजली है।

इसके साथ हीं नरेंद्र मोदी जी ने अपनी यात्रा के अगले हिस्से में शिलांग जाकर शिलांग-नांगस्टोइन-रांगजेंग-तुरा रोड का भी उद्घाटन किया है।

माना जा रहा है की इस प्रोजेक्ट की मदद से सड़क संपर्क और आर्थिक विकास के काम में बहुत मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस यात्रा से पहले ही अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा की... 

‘मोहक और उमंग से भरा पूर्वोत्तर बुला रहा है. कल मिजोरम और मेघालय की यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं जहां कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा. ये परियोजनाएं पूर्वोत्तर की विकास यात्रा को रफ्तार प्रदान करेंगी.’ 

उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में ये लिखा की, 

‘इस परियोजना का पूरा होना मिजोरम की जनता के लिए वरदान के जैसा है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम पूर्वोत्तर में अपार संभावनाएं देखते हैं और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने को प्रतिबद्ध हैं.’ 

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय ने 100 करोड़ रुपये का नॉर्थईस्ट वेंचर कैपिटल फंड बनाया है। पीएम ने कहा, 

‘कल मैं इस निधि से उद्यमियों को चैक वितरित करुंगा. पूर्वोत्तर के युवाओं के बीच उद्यमशीलता की भावना क्षेत्र के सशक्तीकरण के लिए लाभदायक है.’
Comment