v यूपी से अगवा किये गए व्यवसायी संजय मित्तल को पुलिस ने महज 6 घंटे में छुड़ाया | Stillunfold

यूपी से अगवा किये गए व्यवसायी संजय मित्तल को पुलिस ने महज 6 घंटे में छुड़ाया

उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में रहने वाले व्यवसाई

6 years ago
यूपी से अगवा किये गए व्यवसायी संजय मित्तल को पुलिस ने महज 6 घंटे में छुड़ाया

उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में रहने वाले व्यवसाई संजय मित्तल के  अपहरण की सुचना मिलने के बाद पुलिस महज 6 घंटे के अंदर ही उन्हें अपराधियों से छुड़ा लाने में कामयाब रही है। साथ ही पुलिस ने एक अपराधी को हिरासत में भी ले लिया है। यह घटना कल शुक्रवार शाम को उनके फैक्ट्री जाते समय हुई थी। दो अपराधी पुलिस वर्दी में आए और उनका अपहरण कर लिया।

संजय मित्तल उत्तरप्रदेश में कांच के बड़े व्यवसाई है और बताया जा रहा है कि यह गृहमंत्री राजनाथ सिंह के करीबी दोस्त भी है। इसके पहले उत्तरप्रदेश के मथुरा में दो ज्वैलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े लूटपाट और मर्डर की घटना भी हुई है। इस तरह की घटना को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी सरकार और पुलिस प्रशासन के कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के लोगों ने इस मुद्दे पर उनको घेरना शुरू कर दिया है।

फैक्ट्री जा रहे थे संजय मित्तल

Source = Dainikbhaskar

उत्तरप्रदेश के एफएम ग्लास इंडस्ट्री के मालिक संजय मित्तल जब अपनी फैक्ट्री जा रहे थे। तभी पुलिस की ड्रेस मंं मोटरसाइकिल पर आये दो लोगों ने उनकी इनोवा गाड़ी को रुकवाया और बंदूक के दम पर संजय को उनकी ही कार में ही बंधक बना अगवा कर ले गए।

बीस साल पहले संजय के पिता का हुआ था अपहरण

20 साल पहले संजय मित्तल के पिता एसपी मित्तल का अपहरण हुआ था और उस समय उन का अपहरण करने वालो ने उनके परिवार सें 1 करोड़ रुपए उनके फिरौती मांगी थी। जिसे देने के बाद ही उनके पिता को बंधकों ने छोड़ा था।


कानून व्यवस्था को लेकर ज्वैलर्स व्यापारी नाराज

मथुरा में हुई घटना के बाद ज्वेलर्स व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर विरोध किया। मथुरा के 7000 ज्वेलर्स व्यापारी ने शुक्रवार को अपनी दुकानें बंद रखी। इस घटना को देखते हुए योगी सरकार ने 4 पुलिस कर्मचारी ससपेंड भी किये।  

कानून व्यवस्था पर बोले योगी

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में पहले ही कहा था कि प्रदेश में अपराध की कोई जगह नहीं होगी और न ही अपराधियो के संरक्षण की होगी। किसी ने भी गरीब, व्यापारी या फिर किसी पर अत्याचार किया, तो उसे अपने भविष्य के लिए सोचना पड़ेगा।


Comment