v आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी ने अपने इंदौर स्थित बंगले में खुद को गोली मार कर ख़ुदकुशी की | Stillunfold

आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी ने अपने इंदौर स्थित बंगले में खुद को गोली मार कर ख़ुदकुशी की

प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने मंग

5 years ago
आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी ने अपने इंदौर स्थित बंगले में खुद को गोली मार कर ख़ुदकुशी की

प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज ने मंगलवार को दोपहर के समय इंदौर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया हैI उन्होंने खुद को सिर में गोली मारी थीI घटना के तुरंत बाद उन्हें इंदौर में स्थित बॉम्बे अस्पताल में ले कर जाया  गया, जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दियाI फिलहाल अभी तक आत्महत्या के कारणों को कोई खुलासा नहीं हो पाया हैI भय्यूजी ने अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद पिछले हीं साल ही दूसरी शादी की थीI

ख़बरों के मुताबिक, भय्यू महाराज ने इंदौर के सिल्वर स्प्रिंग में स्थित खुद के बंगले की दूसरी मंजिल पर अपने आप को गोली मार लीI ऐसा बताया जा रहा है कि पिछले कुछ तीन-चार दिनों से वो अपने पारिवारिक विवाद के कारण कुछ परेशान चल रहे थेI हो सकता है की पारिवारिक विवादों की वजह से डिप्रेशन में आ कर उन्होंने अपने आप को गोली मार आत्महत्या की होI

Source = Ytimg

भय्यूजी महाराज की राजनीति में बहुत गहरी पहुँच थीI जब नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तब उस समारोह में बुलाये गए 4000 मेहमानों में एक भैय्युजी महाराज भी थेI हाल ही में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा भी दे दिया थाI पर उन्होंने शिवराज सरकार के इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दियाI उनका कहना था कि संतों के लिए राजनितिक पदों का कोई महत्व नहीं होता बल्कि हमारे जैसे लोगों के लिए लोगों सेवा का महत्व हैI 

भय्यूजी ना सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि महाराष्ट्र में लोगों के बीच बहुत ज्यादा प्रसिद्द थे, लेकिन इनकी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान तब बनी जब साल 2011 के दिसंबर महीने में उन्होंने आन्दोलन कर रहे अन्ना और सरकार के मध्य बातचीत की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अन्ना का भूख हड़ताल खत्म कराया थाI तब के महाराष्ट्र के नेता तथा केंद्र में मंत्री रहे विलासराव देशमुख के कहने पर भय्यूजी इस में मध्यस्थ बने थेI

Comment