v आप विधायक अलका लांबा के उच्च विचार “गाय माँ है, पर पीरियड्स नहीं आते… | Stillunfold

आप विधायक अलका लांबा के उच्च विचार “गाय माँ है, पर पीरियड्स नहीं आते…

भारत की राजधानी नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी की ने

6 years ago
आप विधायक अलका लांबा के उच्च विचार “गाय माँ है, पर पीरियड्स नहीं आते…

भारत की राजधानी नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ट्विटर पर बहुत ही ज्यादा एक्टिव रहती है। अलका लांबा समय - समय पर अपने विचार ट्विटर पर शेयर करती रहती है। कुछ दिन पहले उन्होंने एक ट्वीट किया है। जिस पर कई ट्विटर यूजर उन पर भड़क गए है। यह बात उस समय की है। जब वित् मंत्री अरुण जेटली ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स के कुछ स्लैब में बदलाव और  टैक्स स्लैब में कुछ प्रोडक्ट्स के दामों को घटाए जाने की जानकारी दी थी। 

इस बदलाव को देखते हुए अलका लांबा ने अपने ट्विटर अकाउंट से केंद्रीय सरकार के प्रति तीखे कटाक्ष भरे शब्दों का प्रयोग कर ट्वीट किया है। अलका ने महिलाओं के इस्तेमाल में आने वाले सेनेटरी पैड पर टैक्स कम नहीं होने पर केंद्रीय सरकार के ऊपर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 

“गाय माँ है,पर पीरियड्स नहीं आते,आते तो भक्त लोग मोदीG/जेटलीG को कह कर सैनिटरी पैड्स को #GST से बहर करवा देते। पुरष प्रधान सोच।“

विवाद क्या है?

अभी सेनेटरी पैड्स पर 12% जीएसटी लगता है। इसलिए इस मुद्दे पर विपक्ष और सामाजिक संगठन बहुत समय से इसे टैक्स के दायरे से बाहर करने की मांग कर रही है। इनका कहना है कि सेनेटरी नैपकिन का प्राइस ज्यादा होने से ग्रामीण इलाको की महिलाएं और लड़कियां इसका इस्तेमाल नहीं पाएंगे। ऐसे में उन सभी लोगों को पीरियड्स के दौरान देसी तौर तरीकों का इस्तेमाल करने से कई प्रकार की बीमारी का शिकार होना पड़ सकता है।

ट्विटर यूजर्स ने किया ट्रोल

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लाम्बा के ट्वीट पर बहुत सारे यूजर भड़क गए है। कई यूजर ने उन्हें हिन्दू विरोधी बताते हुए अपनी आलोचनाएं प्रकट कर ट्रोल किया है। मशहूर न्यूज़ रिपोर्टर रोहित सरदाना ने भी अलका के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

रोहित सरदाना ने दिया मुहतोड़ जवाब

अलका लांबा के इस ट्वीट पर सीनियर रिपोर्टर रोहित सरदाना ने कराकर जवाब देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 

“देश की राजनीतिक पार्टियां हिंदू आस्था को कितना सस्ता समझती हैं इसका अंदाज़ा इसी से लगता है कि सैनिटरी पैड सस्ते कराने के लिए भी गाय का मज़ाक़ उड़ाया जा रहा है, हद है!”

राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के प्रदेश सह-संयोजक ने किया ट्वीट

राष्ट्रवादी युवा वाहिनी बिहार के प्रदेश सह-संयोजक प्रदीप भरद्वाज ने भी अलका लांबा के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए  ट्वीट कर लिखा 

“इतनी बहूदगी और बदज़ुबानी आती कहाँ से है ?? विरोध करने के और भी तो तरीक़े हैं ?? गौमाता का अनादर कर तुझे हासिल क्या होगा ?? बेहाया !!”

अलका लांबा और अरविन्द केजरीवाल पर इस युवा ने निशाना साधा

एक अन्य यूजर ने आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा और अरविन्द केजरीवाल (4.1-7) पर निशाना साधते हुए लिखा कि 

“क्या यह बताने की हिम्मत तुममें है कि इन पैड्स पर लगने वाले जीएसटी में दिल्ली सरकार का कितना हिस्सा है? और क्या तुम अपने मालिक केजरीवाल से इसे छोड़ने की मांग करोगी? इससे पहले जब VAT, SALES TAX लगता था तब तो तुम्हारे मुंह में जुबान नहीं थी, अचानक क्या हो गया?”

अन्य यूजर्स के ट्वीट

Comment