v छात्रा ने जब पूछा अमेठी के विकास पर सवाल तो राहुल गांधी ने कहा मोदी और योगी से पूछो | Stillunfold

छात्रा ने जब पूछा अमेठी के विकास पर सवाल तो राहुल गांधी ने कहा मोदी और योगी से पूछो

केंद्रीय राजनीति उत्तरप्रदेश का अमेठी संसदीय क

6 years ago
छात्रा ने जब पूछा अमेठी के विकास पर सवाल तो राहुल गांधी ने कहा मोदी और योगी से पूछो

केंद्रीय राजनीति उत्तरप्रदेश का अमेठी संसदीय क्षेत्र अपनी एक अलग पहचान रखता है। आज़ादी के बाद से लगभग 62 साल तक यह सीट कॉंग्रेस पार्टी के पास रही इन 62 सालों में पिछले करीब 20 साल इस सीट से सोनिया गांधी और राहुल गांधी खुद चुन कर आते रहे हैं।  ऐसे में इस सीट की वर्तमान हालत पे कोई राहुल गांधी से सवाल पूछता है तो वो सवालों से पल्ला छुड़ाते हुए 4 साल पुरानी मोदी सरकार और 1 साल पुरानी योगी सरकार को आगे कर देते हैं।

16 अप्रैल को कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। इस दौरान  राहुल अमेठी के एक स्कूल में बच्चों से मिलने पहुंचे, इसी स्कूल में राहुल गांधी की स्कूली छात्राओं के साथ दिलचस्प बातचीत का एक वीडियो सामने आया जो तुरंत हर तरफ वायरल भी हो गया है।इस वीडियो में स्कूली छात्राओं ने अपने क्षेत्र के सांसद राहुल से कुछ सवाल किए जिसके जवाब में उन्होंने बड़ी आसानी से सबकुछ पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के एक साल पुराने सीएम योगी आदित्यनाथ के मत्थे मढ़ दिया।

बता दें कि कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी गए हैं। वो सोमवार 16 अप्रैल को लखनऊ से सड़क के रास्ते अमेठी पहुंचे। इस यात्रा के दौरान राहुल किसानों के बीच गए और उनसे उनकी परेशानियां सुनी और उनकी परेशानियों के मुद्दे को संसद में उठाने का वादा किया।

क्या थे स्कूली छात्रा के सवाल 

अपनी यात्रा के दौरान एक स्कूल पहुंचे राहुल से बातचीत के दौरान एक छात्र ने पूछा, 'देश में जो कानून बनते हैं उन्हें ग्रामीण इलाकों में सही से लागू क्यों नहीं किया जाता है'? इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और करीब 15 साल से लगातार अमेठी संसदीय क्षेत्र के सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'ये आप मोदी जी से पूछिए, सरकार मोदी जी चला रहे हैं, हमारी सरकार नहीं है, जब हमारी सरकार होगी तो हम जवाब देंगे’।

छात्र का काउंटर क्वेश्चन भी टाल गए राहुल 

स्कूली छात्रा को जब अपने सवाल का उचित जवाब नहीं मिला तो उसने अपने क्षेत्र के सांसद से अमेठी को लेकर ही कुछ कहने को कहा। छात्रा ने कहा, 'संसदीय क्षेत्र में बिजली-पानी जैसी सुविधाएँ क्यों नहीं हैं'? इस सवाल पर राहुल ने जवाब देते हुए कहा, 'अमेठी को तो योगी जी चला रहे हैं, मेरा काम लोकसभा में कानून बनाने का है, अमेठी तो उन्हें चलाना है, न ही वह बिजली दे रहे हैं, न पानी दे रहे हैं, ये सब काम उन्हें करना चाहिए, लेकिन वो तो कुछ और कर रहे हैं’।

बहरहाल इस वीडिओ के वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर चुटकियां लेने लगे। कई लोगों ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट भी किया।

Comment