v भाजपा को बदनाम करने के लिए कॉंग्रेस नेता सलमान निजामी किया एक झूठा ट्वीट | Stillunfold

भाजपा को बदनाम करने के लिए कॉंग्रेस नेता सलमान निजामी किया एक झूठा ट्वीट

अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं और उसपे आने ...

5 years ago
भाजपा को बदनाम करने के लिए कॉंग्रेस नेता सलमान निजामी किया एक झूठा ट्वीट

अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं और उसपे आने वाली हर खबर पर आँख मूँद कर भरोसा कर लेते हैं और उसे अपने प्रोफ़ाइल पर शेयर भी कर देते हैं तो आपको सजग हो जाने की जरुरत है। हर वो पोस्ट जो आज कल सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है वो सत्य नहीं है।  ऐसा फिर एक बार तब साबित हुआ जब कांग्रेस पार्टी के एक विवादित नेता सलमान निजामी ने गलत तथ्यों के साथ एक ट्वीट कर के अपने प्रतिद्वंद्वी पार्टी भाजपा को बदनाम करने का प्रयास किया ।

वैसे पिछले कुछ सालों से शुरू हुए सोशल मीडिया पर गलत तथ्यों के साथ पेश किये जाने वाले झूठे पोस्ट को कर के अपने राजनीतिक विरोधियों की छवि को खराब करने का सिलसिला थमता हुआ नहीं दिख रहा है। इस प्रकार के नए मामले में कांग्रेस पार्टी के एक नेता सलमान निजामी ने एक ट्वीट के माध्यम से भाजपा के ऊपर प्रश्न उठाया है, हालांकि बाद में पता चला की कॉंग्रेस नेता का या ट्वीट ही तथ्यात्मक रूप से गलत है। कॉंग्रेसी नेता ने अपने ट्वीट में लिख है कि जम्मू में एक नाबालिग लड़की के साथ शादी रचाने वाला एक 70 वर्ष का शख्स चुनाव लड़ना चाह रहा है और भाजपा को लाभ पहुंचाना चाह रहा है। उन्होंने लिखा, 'मोदी भक्तों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बदलकर अब बेटी बचाओ-बेटी उठाओ कर दिया है, शर्मनाक!'


कॉंग्रेस नेता सलमान निजामी ने उस कथित व्यक्ति की वीडिओ क्लिप डालते हुए ट्वीट किया, 'ये 70 साल का संघी जम्मू के नौशेरा में एक नाबालिग लड़की के साथ शादी कर रहा है - चुनाव लड़ना चाहता है और बीजेपी का समर्थक है। मोदी भक्तों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बदलकर बेटी बचाओ, बेटी उठाओ कर दिया है।' हालांकि जब तथ्यों की जांच की गई तो उनका ये ट्वीट पूरी तरह सही नहीं निकला।



बता दें की ये पूरा पूरा मामला जम्मू स्थित नौशेरा का है, जहां पर एक 70 वर्ष के उम्र के मोहर सिंह राजपूत ने कुछ दिनों पहले पुष्पा देवी नाम की एक युवती के संग शादी की। इन्ही पुष्पा देवी को कॉंग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में नाबालिक बताया था, परन्तु पुष्पा देवी नाबालिग नहीं हैं। वहीं मोहर सिंह का भी भाजपा से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है और वो तो भाजपा तथा कांग्रेस दोनों हीं पार्टियों का खुलकर विरोध करते रहे हैं। मोहर सिंह ने इस पूरे मुद्दे पर कहा है कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, पर उनके द्वारा भाजपा को किसी प्रकार का समर्थन करने या फिर भाजपा द्वारा उन्हें समर्थन देने की कोई बात हीं नहीं है।

सोशल मीडिया पर आजकल कोई भी झूठी खबर वायरल हो जाती है और जब तक पता चलता है की ये खबर तो गलत थी तब तक उस खबर को फैलाने वाले अपना फायदा उठा लेते हैं इसलिए सोशल मीडिया पर इस प्रकार के किसी भी खबर पर भरोसा नहीं कर लेना चाहिए।

Comment