v प्रधानमंत्री मोदी रूस की अनौपचारिक यात्रा पर, राष्ट्रपति पुतिन से सोची में करेंगे मुलाक़ात | Stillunfold

प्रधानमंत्री मोदी रूस की अनौपचारिक यात्रा पर, राष्ट्रपति पुतिन से सोची में करेंगे मुलाक़ात

रूस की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रव...

5 years ago
प्रधानमंत्री मोदी रूस की अनौपचारिक यात्रा पर, राष्ट्रपति पुतिन से सोची में करेंगे मुलाक़ात

रूस की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रवाना हो चुके हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रूस के शहर सोची में राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के संग एक अनौपचारिक शिखर बैठक करेंगे। इसी तरह की अनौपचारिक बैठक से मोदी ने चीन के साथ कुछ वर्षों से ठंढे पड़ चुके द्विपक्षिय संबंधों को एक बार फिर से गर्माहट प्रदान की थी। ऐसी अनौपचारिक बैठकों से द्विपक्षीय रिश्ते प्रगाढ़ होते हैं क्योंकि इन बैठकों में किसी तरह की कोई औपचारिक डील होने का दवाब नहीं होता. इसीलिए इस दौरान स्वस्थ वार्ता होती है ।

जर्मनी तथा चीन के अलावा रूस ही ऐसे प्रमुख देशों में है जहां प्रधानमंत्रीमोदी अपने 4 साल के कार्यकाल में चौथी बार यात्रा पर गए हैं। साल 2015 में जहाँ प्रधानमंत्री मोदी दो बार रूस यात्रा पर गए थे वहीं पिछले साल यानी 2017 में सेंट पीटर्सबर्ग में दोनों देशों के नेताओं के बीच शिखर बैठक के आयोजन में भी मोदी शामिल हुए थे।

प्रधानमंत्री द्वारा की जा रही रूस की इस चौथी यात्रा के बारे में बात करते हुए विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि इस अनौपचारिक बैठक में दोनों देशों के नेता कई अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर विचार विमर्श करेंगे। इसके अलावा दोनों देशों के मध्य विशेष रणनीतिक साझेदारी को और ज्यादा प्रगाढ़ करने के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। इस दौरान दोनों देशों के विकास कार्यों की प्राथमिकताओं और दोनों देशों के द्विपक्षीय मसलों पर भी चर्चा संभव है ।

बताया जा रहा है कि ये अनौपचारिक बैठक भारत तथा रूस के मध्य निरंतर राजनीतिक और रणनीतिक रिश्ते जोड़े रखने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम होगा। साल्विया क्षेत्र में रहने वाले प्रशांत चौधरी जी का कहना है कि भारतीय प्रधानमंत्री मोदी का ये वर्तमान दौरा क्रास्नोडार क्राय क्षेत्र में अवस्थित सोची के टूरिज्म के लिहाज से भी एक महत्वपूर्ण यात्रा होगा।

रूस के इस खूबसूरत शहर सोची का एक पर्यटन दफ्तर साल 2017 में ही भारत में खोला गया है। प्रशांत चौधरी का कहना है कि नरेंद्र मोदी ने अब तक जितनी भी यात्राएं की हैं उन सभी जगहों में उन्हें सोची को अलग और खूबसूरत पाएंगे। सोची शहर खूबसूरत रिजॉर्ट्स के लिए दुनिया भर में प्रसिद्द है। प्रशांत ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री मोदी इस शहर की खूबसूरती पर भी अपनी कोई राय जरूर जाहिर करेंगे।

Comment