v टाइम मोस्‍ट पावरफुल 100: न्यूयोर्क के इवेंट में अपनी बातों और अंदाज़ से छा गई दीपिका | Stillunfold

टाइम मोस्‍ट पावरफुल 100: न्यूयोर्क के इवेंट में अपनी बातों और अंदाज़ से छा गई दीपिका

एक बहुत ही बड़ी इंटरनेशनल मैगजीन टाइम की मोस्‍ट प

5 years ago
टाइम मोस्‍ट पावरफुल 100: न्यूयोर्क के इवेंट में अपनी बातों और अंदाज़ से छा गई दीपिका

एक बहुत ही बड़ी इंटरनेशनल मैगजीन टाइम की मोस्‍ट पावरफुल 100 में शामिल होने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बन गई है। फिल्मो में किये गए अपने किरदारों में जान डालने वाली दीपिका ने न्यूयोर्क के इस इवेंट में भी अपने आप को कुछ इस तरह पेश किया कि वहां मौजूद हर सख्श उनका फैन हो गया।

इस इवेंट में दीपिका फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहन कर गई थी। अनामिका खन्ना द्वारा ये ड्रेस एक गाउन है जिसमे उन्होंने इंडियन टच दिया है। जो की सदी के पल्लू टाइप का लुक दे रहा है। दीपिका के ऊपर यह ड्रेस काफी ज्यादा जंच रही है। इस ड्रेस में दीपिका के फैंस ने उन्हें काफी पसंद किया है। इस इवेंट के रेड कारपेट पर दीपिका पानी लुभानी मुस्कान से साथ उतरी। अपनी इस मोहक मुस्कान से उन्होंने सभी को मोहित किया और फोटोग्राफर्स ने भी उन्हें पोज़ देने को कहा।

इसी बीच उनके कई फैंस ने उन्हें चिल्लाते हुए “नमस्कार दीपिका जी” कहा इसके जवाब में दीपिका ने भी अपने फैंस का हाथ जोड़ का अभिवादन किया। दीपिका के इस अंदाज़ ने इवेंट उन्हें सबसे अलग पेश किया। इसके बाद दीपिका ने इस इवेंट में डिप्रेशन से जूझ रहे लोगो के लिए कहा कि एक समय था जब में भी खुद डिप्रेशन से गुज़र रही थी। 2014 में खुद भी डिप्रेशन जैसी समस्या से जूझ रही थी। लेकिन मैंने अपने आप को उससे बाहर निकाला और कहा की दुनिया में कई लोग है जो डिप्रेशन की समस्या से गुजर रहे है। और इसी के साथ दीपिका ने अपनी स्पीच पूरी की फिर वहां बैठे एक सख्श ने कहा “आप बहुत ही खूबसूरत है”

दीपिका के आलावा इस इवेंट में क्रैस्केट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है। टाइम 100 की इस लिस्ट में गेल गेडट, स्टर्लिंग के ब्राउन, रयान कुगलर, निकोल किडमैन गायिका रिहाना, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर भी शामिल है।

Comment