तीन तलाक को सही साबित कर कुरआन का अपमान ना करें - बाबा रामदेव

आपने योग गुरु बाबा रामदेव को अब तक योग के बारे में बोलते सुना होगा। लेकिन इस बार लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय योग महोत्सव में बाबा ने मुस्लिम महिलाओ के सपोर्ट में कुछ बाते कही। बुधवार के दिन रामदेव बाबा ने कहा कि महिला चाहे किसी भी मजहब की हो उसके साथ नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। 


कुरआन का अपमान ना करें

Source =Slamicblog

बाबा रामदेव के मुताबित जो लोग तीन तलाक को सही साबित करने के लिए कुरआन शरीफ का हवाला दे रहे हैं। वे दरअसल इस्लाम और कुरान का अपमान कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यकीन है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में उत्तर प्रदेश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।

एआईएमपीएलबी का अड़ियल रव्वया

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि मुसलमानों में प्रचलित तीन तलाक, ‘निकाह हलाला’ और बहुविवाह की प्रथाओं को चुनौती देने वाली याचिकाएं विचार करने लायक नहीं हैं। उनके मुताबित ये मुद्दे न्यायपालिका के दायरे के अंदर नहीं आते है।

  1. बोर्ड ने कहा कि इस्लामी कानून की बुनियाद अनिवार्य तौर पर पवित्र कुरान एवं उस पर आधारित सूत्रों पर पड़ी है।
  2. तीन तलाक की वैधता संविधान के खास प्रावधानों पर जज नहीं कर सकते है। 
  3. जब तक इनकी संवैधानिक व्याख्या अपरिहार्य न हो जाए, तब तक इस प्रक्रिया में आगे बढ़ने से न्यायिक संयम बरतने की जरूरत है।





Related Article

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा रोहिंग्...

जरूर पढ़े और नुक्सान से बचें - 1 अप्रैल 2017 स...

गुजरात में सीटों के हिसाब से मिली छोटी जीत भी...

भारत की दो टूक - कुलभूषण को कुछ भी हुआ तो, अं...

Triple Talaq Bill Passed - मुस्लिम महिलाएं खु...

चुनावों में नोटा का बढ़ता ग्राफ क्या सन्देश दे...