भगवा रंग के नए लुक में नजर आएगी दिल्ली चंडीगढ़ के मध्य चलने वाली नई तेजस एक्सप्रेस

तेजस ट्रेनों की घोषणा के बाद से हीं लोग इस ट्रेन की प्रतीक्षा करने लग गए थे। नई दिल्ली तथा चंडीगढ़ के रास्ते पर चलने के लिए प्रस्तावित यह ट्रेन अब पूरी तरह से बन कर तैयार हो गई है। बाकी ट्रेनों की अपेक्षा इस ट्रेन को नया लुक दिया गया है और इस नए लुक के साथ तेजस अब दिल्ली पहुंच चुकी है। कपूरथला स्थित रेलवे कोच कारखाने में निर्मित तेजस एक्सप्रेस की यह दूसरी रैक पहले आई तेजस एक्सप्रेस के एक रैक से ज्यादा आधुनिक है। नई नई आई तेजस एक्सप्रेस का कलर कॉम्बिनेशन भी पूरी तरह से परिवर्तित कर दिया गया है।

जहाँ पिछली कलर कॉम्बिनेशन नीले रंग की थी वहीं अब यह नारंगी अथवा भगवा, पीला तथा भूरे कलर के कॉम्बिनेशन में नजर आ रही है। भाजपा और भगवा को जोड़ कर इसे भाजपा विरोधी नई कलर स्कीम के हिसाब से तेजस ट्रेन का भगवाकरण का मुद्दा भी उठा सकते हैं। 

Source =Wikimedia

मोदी सरकार ने फिलहाल रेलवे के तीन रूट्स पर इस तेजस एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने के बारे में घोषणा की थी। इनमे मुंबई तथा गोवा के मध्य में पिछले साल के मई महीने में पहली तेजस एक्सप्रेस का परिचालन शुरू कर दिया गया था। अब दूसरी तेजस एक्सप्रेस को नई दिल्ली तथा चंडीगढ़ के मार्ग में चलाई जानी है, और इसके बाद तीसरी तेजस एक्सप्रेस दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से लखनऊ के बीच चलनी जानी प्रस्तावित है।

Source =Thehindu

बहरहाल नई तेजस एक्सप्रेस में बहुत सारी नई सुविधाओं का इस्तेमाल किया गया है। एक तरफ जहाँ इसमें विनायल रैपिंग का इस्तेमाल किया गया है वहीं आग से बचने के लिए इसमें सेंसर भी लगाए गए हैं। साथ ही साथ इसके हर डिब्बे में सीसीटीवी भी लगाया गया है। इसके अलावा इसमें लगे LED स्क्रीन पर ऑन डिमांड एंटरटेनमेंट देने की भी व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन में आन बोर्ड वाईफाई,  मॉड्यूलर बॉयो टॉयलट तथा आरामदायक सीटें भी लगाई गई हैं।

Source =Cloudfront

Related Article

दिग्गी राजा का एक ट्वीट और लोगों ने उन्हें लप...

दलितों के हिंसक बंद के बाद अब 10 अप्रैल को सव...

योगी विपक्ष से पूछा ‘बीएचयू की तरह एएमयू और ज...

#HumFitTohIndiaFit :राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के...

World Happiness Report 2018: खुशहाल देशों की ...

बच्चों की कसम खा कर एक बार समर्थन ले चुके केज...