सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर का सच आपको हैरान कर देगा

माँ कभी भी अपने बच्चे को किसी भी प्रकार की तकलीफ में नहीं देख सकती और उसे कभी भी अकेला नहीं छोड़ सकती। माँ के लिए अपने बच्चे हमेशा ही सबसे पहले आते है। बच्चों के लिए माँ ना जाने क्या कुछ नहीं सहती है पर सब कुछ सह कर भी अपने बच्चे पर कोई आंच नहीं आने देती है ।

एक ऐसी ही महिला आजकल सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो गई है। एक अफगान महिला की तस्वीरें जो यह साबित करती है की माँ चाहे किसी भी उम्र की हो वो अपने बच्चे के लिए स्नेह की प्रति-मूर्ति होती है । इस महिला की तस्वीरों में यह दिखाया गया है की वो अपनी यूनिवर्सिटी की एग्जाम देने अपने बच्चे के साथ गयी और बच्चे को गोद में रखे हुए एग्जाम पेपर दे रही। 

Source =Twitter

यह घटना अफगानिस्तान के डेकुंडी प्रांत के ताब नल्ली नाम के शहर की नसीरखोसराव (Nasirkhosraw) हायर सेकेंडरी इंस्टिट्यूट की है। एक 25 साल की महिला इस यूनिवर्सिटी में सोशल साइंस में एडमिशन लेने के लिए एग्जाम दे रही थी। वो महिला अपने बच्चे के साथ एग्जाम देने आई और उसका बच्चा काफी रो रहा था बीच बीच में वो महिला अपने बच्चे को खिला भी रही थी और साथ ही एग्जाम भी दे रही थी । 

जब बच्चा नहीं चुप हुआ तो महिला उसे अपने गोद में लेकर चुप कराते हुए अपना एग्जाम पेपर दे रही थी इसी बीच यूनिवर्सिटी के एक लेक्चरर ने उस महिला की तस्वीर ले ली और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। उस महिला का बच्चा सिर्फ 2 महीने का ही था। इतने छोटे बच्चे के साथ 25 साल की वो महिला जो माँ भी है और आगे पढ़ने की इच्छा भी रखती है और बिना अपने बच्चे को छोड़े अपनी इच्छा को भी पूरा कर रही। यह सभी महिलाओं के लिए एक अच्छा संदेश है।

Related Article

सी-ग्रेड वाले पुरुष खिलाडियों से भी कम पैसे म...

गंदे शहर की लिस्ट में यूपी के 52 शहर, योगी ने...

Uber Cab: महिला चिल्लाती रही और ड्राइवर हस्तम...

एक शहर जो पिछले दो साल से स्वच्छता के शिखर पर...

इमरान खान हैं समलैंगिक, कई मर्दों संग बनाते ह...

संजू के बाद अब रिलीज होगी सनी लियोन की बायोपि...