प्रियंका चोपड़ा को हॉलीवुड में सहना पड़ा कुछ ऐसा जिसे जान कर रह जाएंगे आप हैरान

भारतीय फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आजकल अपनी हॉलीवुड टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन के प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं। पिछले दिनों इस अंग्रेजी टीवी सीरियल का एक नया प्रोमो रिलीज हुआ था जिसके अंदर प्रियंका हाथों में एक बंदूक थामे निशाना लगाती हुई दिख रही थीं। प्रियंका को अब हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स पर काम करते हुए एक बड़ा वक़्त गुज़र गया है। पिछले तीन साल से वो लगातार ‘क्वांटिको’ के साथ साथ कुछ और बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम करती हुई नजर आई हैं। पर इसी बीच मिस वर्ल्ड रह चुकी प्रियंका ने एक ऐसी बात का बताई है जिस सुनकर हर कोई हैरान है।

हिंदी फिल्मों में कई साल तक राज करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा फैशन मैगज़ीन Instyle.com को दिए एक साक्षात्कार में कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किये हैं। इस साक्षात्कार में प्रियंका ने उस परिस्थिति के बारे में बताया जिसका सामना एक वक़्त पर शिल्पा शेट्टी को भी करना पड़ा था जब वो रियलिटी शो बिग ब्रदर के घर में एक प्रतिभागी की तरह शामिल हुई थी। प्रियंका ने बताया की उनके साथ यह वाक़या पिछले साल घटा जब उन्हें सिर्फ उनकी त्वचा की रंग के कारण एक फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।

प्रियंका ने साक्षात्कार में बताया की स्टूडियो से उनके एजेंट के पास किसी का फोन आया और फोन पर ऐसा कहा गया कि प्रियंका शारीरिक दृष्टि से सही नहीं हैं । इस पर प्रियंका ने अपने एजेंट से कहा कि क्या उन अपने फिगर पर कुछ काम करना पड़ेगा या फिर अपने एब्स पर? आखिर में उनका शारीरिक शब्द से मतलब क्या है? इस पर प्रियंका के एजेंट ने उन्हें बताया कि दरअसल वो लोग ऐसी एक्ट्रेस ढूंढ़ रहे हैं जिसका रंग सांवला न हो।

प्रियंका बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने हॉलीवुड में भी अच्छा काम किया है। उनके टीवी सीरियल 'क्वांटिको' के पिछले दोनों सीजन को अच्छी-खासी सफलता भी मिली और अब जल्द ही इसका तीसरा सीजन भी टीवी पर शुरू होने वाला है। क्वांटिको के अलावा प्रियंका ने 'बेवॉच' सीरीज की पिछली फिल्म में भी काम किया है । बहरहाल हॉलीवुड के साथ साथ प्रियंका बॉलीवुड में भी काम कर रही हैं और खबरों की मानें तो वो जल्द ही सुपरस्टार सलमान खान के संग 'भारत' नाम की एक बड़ी फिल्म में नजर आने वाली हैं ।

Related Article

नरेंद्र मोदी की सरकार में भी क्यों अलग थलग कर...

रिवाल्वर, राइफल, गाड़ियों और 95.98 लाख की संप...

सरकारी छुट्टियों पर योगी आदित्यनाथ का फरमान -...

कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रेमचंद गुड्डू हुए ...

यूपी में होगा बहुत कुछ बंद, अब यूपी बनेगा नरे...

सोनू निगम ने अभिजीत के सपोर्ट में ट्विटर के 7...