कुछ ही देर में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे श्री रामनाथ कोविंद

भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शपथ लेंगे। प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की उपस्थिति में देश के नए राष्ट्रपति अपना कार्यभार संभालेंगेI 

सुबह 10:30 बजे अपने निवास से नये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे I इसके बाद सुबह 11:15 बजे कोविंद राजघाट से सीधे राष्ट्रपति भवन के स्टडी रूम में प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे।  संसद भवन सेंट्रल हॉल में शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे होगा। साथ ही कोविंद को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, जस्टिस खेहर शपथ दिलाएंगे।

इसके उपरांत राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और नव निर्वाचित राष्ट्रपति नियमो के अनुसार अपनी कुर्सियों की अदला-बदली करेंगे। इस दौरान कुर्सी बदलने के मध्य के कुछ मिनटों के लिए जस्टिस खेहर राष्ट्रपति समझे जाएंगे।

कोविंद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ पहुंचेगे संसद

Source =Hindustantimes

कोविंद देंगे शपथ ग्रहण के उपरान्त भाषण

Source =Ytimg

पद मुक्त होने की पूर्व देश को संबोधित

कई हस्तियां होंगी शामिल

राष्ट्रपति पद के लिए 20 जुलाई को आए नतीजों में रामनाथ कोविंद को कुल वोट 10,98903 में से 702044 मिले हैं जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिलेI राष्ट्रपति बनने के लिए कोविंद को 5,52,243 वोट चाहिए थेI

जीत मिलने के बाद कोविंद ने जताया आभार

उन्होंने जीत के बाद कहा कि मुझपर सभी लोगों ने जो विश्वास जताया है, उसके लिए सभी का आभारी हूंI

मैं चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को शुभकामनाओं सहित धन्यवाद देता हूंI जिस पद का गौरव डॉ. राजेंद्र प्रसाद, एपीजे अब्दुल कलाम जी, सर्वपल्लि राधाकृष्णन और प्रणब मुखर्जी ने बढ़ाया है, उस पद पर रहना मेरे लिए गर्व की बात है। यह जिम्मेदारी का एहसास करा रहा हैI ये क्षण मेरे लिए भावुक क्षण हैI

Related Article

स्विमिंग सूट में बेहद हॉट दिख रही है नागिन की...

ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का प्रोमोशन करने पहुंचे आ...

भाजपा को बदनाम करने के लिए कॉंग्रेस नेता सलमा...

GST Rates: कल से जरुरत के सभी सामान होंगे सस्ते

दिल्ली फिर हुई शर्मसार, छात्रा पर फेंका वीर्य...

पान खाकर थूंकने वालों को वंदे मातरम् कहना का ...