जब सब-इंस्पेक्टर ने एम्बुलेंस के लिए रोक दिया राष्ट्रपति का काफिला

आप लोगो ने यह सुना और देखा ही होगा कि किसी भी जगह पर मंत्री आए तो ट्रैफिक को रोक दिया गया है। जिससे आम जनता को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में हर व्यक्ति की प्रतिक्रया लगभग यही होती है कि नाराज़ होकर हम मंत्री या फिर ट्रैफिक पुलिस को कोसने लगते है।

आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे है। जो मानव जाति के लिए किसी आदर्श से कम नहीं है। हाल ही में कर्नाटक के एक ट्रैफिक सिग्नल पर ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इन दिनों कर्नाटक के एक ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

फ़िलहाल इस घटना की चर्चा नहीं हो रही है, बल्कि उस ऑफिसर को बड़े अधिकारीयों दवारा इनाम देने की घोषणा की गई है। इस मामले को जानकर आप भी गर्व का अनुभव करेंगे।

जानिए क्या है मामला?

यह घटना कर्नाटक के ट्रैफिक पुलिस सब-इंस्पेक्टर एम.एल.निजलिंगप्पा के बारे में है। उन्होंने अपनी ड्यूटी में कुछ ऐसा काम कर दिया है। जिससे उनके काम की तारीफ की जा रही है।

ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर एम.एल.निजलिंगप्पा ने एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की गाड़ी को ही रोक दिया था। 

दरअसल, जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का काफिला निजलिंगप्पा के सामने आ रहा था, उन्होंने देखा कि दूसरे रास्ते पर एक एंबुलेंस प्राइवेट हॉस्पिटल रास्ता खोज रही थी। वहां इतना वक्त था कि एंबुलेंस को निकाला जा सकता था, लेकिन अगर राष्ट्रपति का काफिला निकलना शुरू हो जाता, तो उस एंबुलेंस का निकलना मुश्किल था। निजलिंगप्पा को पता था उन्हें क्या करना है। उन्होंने हाथ दिखाया और राष्ट्रपति का काफिला रुक गया। फिर उन्होंने एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाया और उसे जल्दी से रवाना कर दिया. राष्ट्रपति बाद में गए।

सीनियर अधिकारियों ने की तारीफ

बैंगलोर के सिटी पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूद ने अपने ऑफिसियल ट्विटर पर ट्रैफिक पुलिस सब इंस्पेक्टर एम.एल.निजलिंगप्पा की तारीफ करते हुए लिखा कि अपनी ड्यूटी को निभाने के लिए उन्हें इनाम मिलना चाहिए।

इसी तरह बैंगलोर सिटी के डीसीपी ट्रैफिक ईस्ट ने भी अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से इनाम देने की घोषणा करते हुए लिखा इस ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने जो काम किया है।  उसे देखकर हम सब भारतीय को गर्व होना चाहिए और ऐसे ही हर पुलिस वाला अपनी ड्यूटी को निभाये तो हमारे भारत देश का नक्शा कुछ और ही होगा।

Related Article

क्यों स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के लिए इतना खास है

पुलवामा में 24 घंटे में सेना ने हिजबुल मुजाहि...

रामनाथ कोविंद होंगे एनडीए के राष्ट्रपति पद के...

मोदी सरकार ने दी किसानों को राहत - कर्ज के ब्...

#HumFitTohIndiaFit :राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के...

सजिर्कल स्ट्राइक से भारत ने कराया ताकत का एहस...