राम मंदिर निर्माण के लिए 3000 ईंटें लेकर अयोध्या पहुंचे मुस्लिम - लगाए 'जय श्री राम' के नारे

अयोध्या में स्थानीय प्रशासन उस वक्त सकते में आ गया जब गुरुवार शाम (20 अप्रैल) के दिन राष्ट्रीय मुस्लिम कारसेवक मंच के करीब 50 समर्थक अचानक अयोध्या पहुंचे और संगठन के सदस्यों ने जय श्री राम के नारे लगाना शुर कर दिए।

जानकारी लेने पर मंच के अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि वे लखनऊ से आये हैं। वे राम मंदिर का दर्शन करना चाहते है और उनका उद्देश्य राम मंदिर का दर्शन करना है। उन्होंने यह भी बताया कि वे मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए साथ में एक ट्रक ईट भी लेकर आये है। वे अपने साथ 3000 ईंटें लेकर आए थे।


राष्ट्रीय मुसलिम मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे अधिग्रहीत परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन करने जा रहे थे। किन्तु पुलिस ने उन्हें वहां जाने नहीं दिया क्योंकि मंदिर बंद हो चुका था। उन्हें कहा कि राम मंदिर दर्शन अवधि समाप्त हो गई है। अबसे रामलला का दर्शन पहली पाली में शुक्रवार को की कर सकते है। पुलिस ने जब दर्शन नहीं करने दिया तो वे ईंट भरे ट्रक को पूरे शहर में घुमाकर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। आखिरकार प्रशासन ने उन्हें समझाकर वापस भेजा। रामजन्म भूमि थानाध्यक्ष सुनील मिश्र ने भी बताया कि सभी को वापस लखनऊ भेज दिया गया है।

आपको बता दे कि इसके पहले भी लखनऊ में कई मुस्लिम नेताओ ने खुलकर राममंदिर बनाने के पक्ष में सहयोग दिया था। उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर जगह-जगह पर कई पोस्टर लगाए थे जिसमें अयोध्या में ही राम मंदिर बनाने की बात कही गई है। इन पोस्टरों में लिखा था- हो जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण...मुस्लिमों का यही अरमान।


Related Article

वाजपाई जी के आरंभ को दिया मोदी ने अंजाम, आईजॉ...

एक बीजेपी सांसद जो खुद अपने हाथों से करता है ...

सुहाना खान को बिकनी में देख कर मुस्लिमों ने क...

मुसलमानों ने राम मंदिर को लेकर लगाया ऐसा होल्...

महिला शक्ति के दो अनूठे प्रदर्शन - एक पर आश्च...

Uber Cab: महिला चिल्लाती रही और ड्राइवर हस्तम...