सूरत में पीएम मोदी का मेगा रोड शो - राम की तरह हुआ स्वागत

भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी सूरत के लोगों के बीच पहुंचे है। सूरत पहुंचने के बाद सूरतहवाई अड्डे पर सीएम विजय रूपानी ने मोदी का स्वागत किया और एयरपोर्ट से निकलते ही पूरा सूरत शहर मोदी के स्वागत के लिए तैयार था।

आपको बता दे कि पीएम मोदी ने खुली गाड़ी में 11 किलोमीटर का सफर पूरा किया। मोदी जी की एक झलक पाने के लिए सूरत के सड़कों पर हजारों की तादाद में जाम लग गया। आलम ये रहा कि 12 किलोमीटर तक भारी जाम लगा हुआ था।

मोदी जी के मेगा रोड शो के दौरान सूरत किसी उत्सव से कम नहीं लग रहा था। आइये जानते है मोदी जी के रोड शो के दौरान कि कुछ और भी बाते।

मोदी जी ने एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक 11 किलोमीटर का सफर तय किया। इस दौरान यह पूरा रास्ता रोशनी से नहाया हुआ था। लोगों ने दिल खोल कर अपने पूर्व सीएम और मौजूदा पीएम का स्वागत किया।

Related Article

ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख ...

वायरल वीडियो - फौजी को थप्पड़ मारने वाली महिल...

मोदी के 3 साल - देवीय शक्ति में छुपा है मोदी ...

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने कहा रोहिंग्...

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच डीआरएस को ल...

अजान से शोर तो नहीं तो नहीं हो रहा? NGT का आद...