नेताओं की सुरक्षा गई तेल लेने, जनता की सुरक्षा ज्यादा जरूरी - योगी आदित्यनाथ

जैसा की योगी आदित्यनाथ ने सीएम की शपथ लेते वक्त कहा था कि वो उत्तर प्रदेश को मोदी के सपनो का शहर बनाएंगे, वैसा वे वाकई कर दिखा रहे है। जब मोदी जी ने मई से सरकारी गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने का आदेश दिया तो योगी आदित्यनाथ ने 21  अप्रैल से ही यूपी में इस नियम को शुरू कर दिया। इतना ही नहीं वीवीआईपी संस्कृति को खत्म करने के लिए योगी सरकार ने और भी कई कदम उठाये। सूत्रों द्वारा पता चला है कि योगी सरकार ने वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में बदलाव किया है।

कई की सुरक्षा घटाई

Source =Inkhabar

दरहसल, योगी सरकार ने एक मुख्य फैसला लेते हुए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, अखिलेश यादव के चाचा व सपा नेता शिवपाल यादव और पूर्व मंत्री आजम खान की सुरक्षा श्रेणी को घटा दिया है। पहले इन नेताओं को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली थी, किन्तु अब इन्हे वाई श्रेणी की सुरक्षा मुस्तैद की जायेगी।

विनय कटियार कि सुरक्षा बढ़ेगी

Source =Indiasamvad

योगी सरकार ने भाजपा सांसद विनय कटियार (3.1-8) की सुरक्षा बढ़ा दी है। अबसे उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया होगी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव व मायावती की जेड श्रेणी की सुरक्षा बरकरार रहेगी। सुरक्षा समिति की बैठक के बाद यह फैसला योगी सरकार ने लिया है।

आपको बता दे कि सुरक्षा समिति ने सपा के वरिष्ठ नेताओं और पूर्व विधायकों समेत तक़रीबन 100 नेताओं की सुरक्षा हटा दी है। योगी सरकार द्वारा लिए गए इस कदम को वीआईपी संस्कृति को खत्म  करने की मुहिम से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Article

वीआईपी कल्चर को मोदी का बाय-बाय - अधिकारियों ...

बालिका सुधार गृह की लड़कियों के साथ हो रहा था ...

क्या योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव का प्रचार कर...

अगले हफ्ते होगी कई खगोलीय घटनाएं, चंद्रग्रहण ...

इंदौर: स्कर्ट खींचते हुए पूछा “दिखाओ इसके नीच...

पंजाब: पूर्व विधायक की 16 साल की बेटी से व्या...