कर्नाटक के मौजूदा राज्यपाल वजुभाई ने 1980 में दी थी कांग्रेस को मात, मोदी के है करीबी दोस्त

कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम 2018 के आखरी नतीजे लगभग सामने आ चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी के पास कुल 104 या 105 सीट्स आने वाली है। वहीं राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस 78 सीट्स पर सिमट कर रही गई। इसके अलावा जनता दल सेक्युलर (JDS) तीसरे पायदान पर है।

विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए कांग्रेस ने अपना नया दांव चलते हुए तीसरे नंबर की पार्टी जेडीएस के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने की रणनीति बना ली है और वो राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा करने वाली है। ऐसे में अब सबकी निगाहें राज्यपाल वजुभाई पर टिकी है।

जाने कौन है वजुभाई वाला?

Source =Khabaria

एक जामना था जब गुजरात के राजकोट में कांग्रेस को हारना टेडी खीर माना जाता था लेकिन 1980 के बाद एक जामना ऐसा भी आया जब कांग्रेस इस सीट को कभी जीत नहीं पायी। कांग्रेस को ऐसी कराई शिकस्त देने वाले शख्स का नाम है वजुभाई, जो कर्णाटक के मौजूदा राज्यपाल है।

वजुभाई वो शख्स है जिन्होंने नरेंद्र मोदी के लिए 2002 में अपनी राजकोट की सीट छोड़ी थी। मोदी उस समय गुजरात के सीएम बन चुके थे और वजुभाई द्वारा खली की गई सीट से चुनाव लड़कर मोदी 45 हजार वोटों से विजयी हुए थे।

जानिए मोदी और वजुभाई का ख़ास कनेक्शन?

Source =Oneindia

Related Article

भारत की दो टूक - कुलभूषण को कुछ भी हुआ तो, अं...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी को विध...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2017: टॉप 2 में मध्य प्रदेश ...

योगी सरकार जनता के सामने पेश करेगी 100 दिन का...

Triple Talaq Bill Passed - मुस्लिम महिलाएं खु...

‘Buy Now, Pay Next Year’ - मनचाहा सामान खरीदो...