तूफानों की अग्रिम जानकारी देकर जान माल की हानि से बचाएगा नासा का नया सेटेलाइट Cygnss

विश्व भर में हर वर्ष विभिन्न देशों के अलग अलग शहरों में भयंकर समुद्री तूफान आते रहते हैं जिसके कारण अरबों की संपत्ति  के साथ साथ हजारों आम लोगों की भी जान चली जाती है। इस जान और माल की हानि का मुख्य कारण मौसम विभाग और वैज्ञानिकों का सही सही तूफानों का पता नहीं लगा पाना माना जाता है। पर अब अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी नासा ने इस समस्या का हल ढूंढ निकाला है।

नासा ने अब Cygnss नाम के एक हरीकेन हंटिंग सेटेलाइट सिस्टम का निर्माण किया है जो कि आने वाले साल अर्थात 2019 तक पूरी तरह से कार्य करने लगे जाएगा। बता दें की इस सेटेलाइट सिस्टम का पूरा नाम है 'साइक्लोन ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम'।

Source =Dailymail

अमेरिकी मिडिया एजेंसी रायटर्स तथा डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार नासा द्वारा निर्मित यह नया सिस्टम हर प्रकार के तूफान की संभावनाओं से अवगत होगा और पृथ्वी पर आने वाले किसी भी तूफान के ठीक ऊपर अंतरिक्ष में आ कर स्थित हो जायेगा और उस तूफ़ान के हर पल की निगरानी करेगए और पल पल की जानकारी उपलब्ध कराएगा ।

Source =Dailymail

इसका मतलब ये हुआ की अब पृथ्वी पर आने वाला कोई भी तूफान कितना शक्तिशाली है तथा यह धरती के किस भाग में आने वाला है इन सब की पूरी सटीक जानकारी अब यह नया सैटेलाइट्स तूफान के आने से काफी समय पहले ही धरती पर बने अपने कंट्रोल रूम को भेज देगा, जिसकी सहायता से आम लोगों को इस तूफान से बचाने में मदद मिल जायेगी ।

Source =Dailymail

नासा के आधिकारिक ब्‍लॉग पे इस बारे में एक आर्टिकल लिखा गया है और इस के अनुसार नासा ने अपना ये नया सिग्‍नस सैटेलाइट 15 दिसंबर 2016 को हीं अंतरिक्ष में प्रक्षेपित कर दिया था, पर वो सेटेलाइट अब ये साल खत्‍म होने के साथ साथ पूरी तरह से अपना काम करने लग जाएगा ।

Related Article

आजम ने किया ईदगाह की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा -...

तारिक फतेह ने जय श्री राम लिखकर किया ट्वीट, ब...

आतंकी का चैलेंज ‘चलो लड़ते हैं’, मेजर शुक्ला न...

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन, सेना आतंक के ...

कश्मीर सीआरपीएफ कैंप में सुसाइड अटैक की कोशिश...

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की दूसर...