मॉल के बाहर न्यूड फोटोशूट करवा रही थी मॉडल, पुलिस ने रंगे हाथो दबोचा

वैसे तो अमेरिका में न्यूड फोटोशूट पर किसी तरह की कोई पाबन्दी नहीं है। लेकिन अमेरिका के एक शॉपिंग मॉल के बाहर न्यूड फोटोशूट करने पर एक मॉडल और फोटोग्राफर को गिरफ्तार किया गया था। बात यहीं ख़त्म नहीं हुई, मॉडल पर प्रति न्यूड फोटो के हिसाब से करीब 300 डॉलर्स (तकरीबन साढ़े 19 हजार रुपए) का जुरमाना भी लगाया गया है। यह घटना मोनरोविले शहर के मिरेकल माइल शॉपिंग सेंटर की बताई जा रही है।

Source =Thesun

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची थी, तब मॉडल पार्किंग एरिया में केवल काले रंग के लंबे स्टॉकिंग्स में घूम रही थी। इसके अलावा मॉडल ने कुछ नहीं पहना हुआ था। जबकि पास में डिजिटल कैमरे से फोटोग्राफर माइकल वॉर्नोक (63) उनकी तस्वीरें खींच रहा था।

Source =Thesun

इस मॉडल का नाम चेल्सी गुएरा है, जो 21 वर्ष की है और पेंसिलवेनिया की रहने वाली है।

Source =Speroforum

जब पुलिस ने मॉडल को गिरफ्तार कर उनसे इसकी वजह जाननी चाही तो उसने कहा “मेरी न्यूड मॉडलिंग मेरा सच्चा काम है। मैं इसी के जरिए अपने कॉलेज की पढ़ाई का खर्च निकालती हूं।” उनके अनुसार यह फोटोज आर्ट प्रोजेक्ट का हिस्सा थे और ऐसा सिर्फ फोटो में कलात्मकता लाने के लिए किया जा रहा था।

Source =Thesun

पुलिस ने मुताबिक मॉडल और फोटोग्राफर पर अश्लील प्रदर्शन करने, अशिष्टता दिखाने और षडयंत्र रचने जैसे मुकदमे दर्ज किए गए थे। दरअसल यह मामला 8 अप्रैल 2017 का है। जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मॉडल और फोटोग्राफर पर 300 डॉलर्स का जुर्माना लगाते हुए, उन पर लगे सभी आरोपों को हटा दिया है।

Related Article

क्यों स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत के लिए इतना खास है

राखी सावंत का आरोप: सनी लियोनी ने मेरा नबर पो...

गोहत्या के विरोध में वीरेंद्र सहवाग ने शेयर क...

दिग्गी राजा का एक ट्वीट और लोगों ने उन्हें लप...

जुलाई महीने तक सूरज पर भेजा जाएगा अंतरिक्ष या...

बीएसएनएल दे रहा 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल...