500 में चाँद पर अपना नाम लिखवाने का सुनहरा अवसर

अगर आप चाँद की सैर करने की ख्वाहिश रखते है तो आपका ये सपना बहुत जल्दी पूरा हो सकता है। इसकी खासियत यह है कि  इसके लिए आपको केवल 500  रूपए देना होंगे। दरअसल, बेंगलुरु की एक स्टार्टअप कंपनी टीमइंड्स एक बहुत ही अच्छा ऑफर लेकर आई है। जिसमें कोई भी भारत का नागरिक केवल 500 रुपये देकर अपना नाम चाँद पर लिखवा सकता है। आश्चर्य की बात यह है कि इस बारे में पता लगते ही 10000 से ज्यादा लोगों ने एंट्री भी करवा ली है।   


Source =Livemint

टीमइंडस के इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 28 दिसंबर 2017 को होगी। इसके तहत एक PSLV  राकेट धरती से करीब 3.84  किलोमीटर का सफर तय कर 26 जनवरी 2018 को चाँद पर पहुँचेगा। इसके बाद एक ऑटोमेटेड रोबेट फोटोज और वीडियोस यहाँ सेंड करेगा और इसके साथ ही लोगों के नाम की प्लेट भी चाँद पर लगाएगा। टीमइंडस के मुताबिक, क्राउड फंडिंग के लिए उन्होंने इस योजना को शुरू करने के बारे में सोचा है।

दरअसल, गूगल ने लूनार एक्सप्राइस के नाम से एक प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा की है। जिसमें एक रेस जितना होगी, जो थोड़ी अलग होगी। इसके अन्तर्गत जो चाँद पर सबसे पहले पहुंचेगा, वो इसका रेस का विजेता होगा। इस रेस को जितने वाले विजेता को 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर, लगभग 170 करोड़ 27 लाख रुपये मिलेंगे।  

इस कंपनी ने एक रॉकेट का निर्माण भी कर लिया है। जिसका नाम 'ईसीए' यानि एक छोटी सी आशा है। इस कंपनी द्वारा बनाया गया स्पेसक्राफ्ट इसरो के PSLV रॉकेट से भेज जायेगा। 800 किलोमीटर ऊपर स्पेस में जाने के बाद इसका इंजन चालू हो जायेगा और यह चाँद पर जायेगा।

अपनी बेहतरीन लैंडिंग की तकनीक का प्रदर्शन के लिए पहले ही टीमइंडस इस रेस में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर जीत चुकी है।


Related Article

जब तक सूरज रहेगा, तब तक जीवित रहेगा टार्डीग्रेड

जब मगरमच्छ को पिलाई जबरदस्ती शराब - फोटोज हुई वायरल

हे भगवान! 5 फुट लंबे सांप ने निगला एक टेनिस ग...

Cutest pornstars 2018: साल 2018 की 6 क्यूट पो...

10 ऐसी तस्वीरें जिन्हें दो बार देखकर समझने की...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के डीएनए टेस्ट से हुआ खुल...