14 फरवरी को पूरे विश्व में वैलेंटाइन डे मनाया गया। कई अनजान प्रेमी जोड़ों ने इसे मनाया। कई नए जोड़े बने इस विशेष दिन पर। पर आपको पता हीं होगा की अगर कोई रिश्ता बन रहा है तो उसने कहीं ना कहीं अपना पिछले रिश्ता तोड़ा भी होगा, तो इसका मतलब ये हुआ की जहाँ वैलेंटाइन डे को रिश्ते बनते हैं तो बहुत सारे रिश्ते इस दिन टूटते भी हैं। और टूटे रिश्ते वालों के लिए हीं वैलेंटाइन डे के अगले दिन से मनाया जाता है “एंटी वैलेंटाइन वीक”
एंटी वैलेंटाइन वीक मुख्यतः उन लोगों के लिए होता है जो अपने पार्टनर से ब्रेकअप के बाद टूटे हुए होते है और बिलकुल होपलेस से नजर आ रहे होते हैं। इस वीक को मना कर प्यार में चोट खाये युवा खुद को फिर से एक बार जिंदगी के लिए तैयार करते हैं। इस वीक में कई ऐसे दिन होते हैं जिसे मना कर चोट खाये आशिक अपने गुस्से का इज़हार कर सकते हैं और साथ हीं साथ, अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाते हुए आखिर कार खुद को ये विश्वास दिला सकते हैं की जिंदगी किसी के चले जाने से रूकती नहीं है, जिंदगी चलने का नाम है और ये चलती रहती है।
इस वीक के दौरान सात दिवस मनाये जाते हैं, और इन सातों दिवस के अलग अलग मतलब होते हैं। शुरूआती दो दिन गुस्से का इज़हार करना होता है तो तीसरे दिन खुद को ज़माने के लिए फिर से तैयार करने का दिन होता है। चौथा दिन आपको ये बात विश्वास दिलाने के लिए होता है की आपके जिंदगी से किसी के चले जाने के बाद भी बहुत कुछ बाकी रहता है आपको करने के लिए और आप अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू कर सकते हैं। पांचवें छठे और सातवे दिन को विशेष तौर पर अपने पिछले रिश्ते को आखिरी बार याद कर के हमेशा के लिए भुला देने का दिन माना जाता है, आइये जानते हैं Anti Valentines Week के बारे में विस्तार से।
एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है वैलेंटाइन्स डे के ठीक अगले दिन यानी 15 फरवरी को। इस दिन वैलंटाइन डे पर चोट खाये आशिक अपने गुस्से का इज़हार कर सकते हैं। वैसे स्लैप मरना गलत है और ये स्लैप फिजिकल तौर पर नहीं बल्कि वर्चुअल तौर पर अपने पुराने रिलेशनशिप को मारना चाहिए।
वैसे इस डे को वैलंटाइंस पर नए नए बने कपल या पुराने प्रेमी जोड़े भी मानते हैं। वो एक दूसरे पर अपना हक़ जमाते हुए इस दिन एक दूसरे को याद दिलाते हैं की अगर तुम मुझे कहीं भी छोड़ कर गई तो मैं तुम्हे थप्पड़ मार कर वापिस बुला लूंगा। ये एक तरह का फन डे हो जाता है उन सब के लिए।
एंटी वैलंटाइंस वीक के दूसरे दिन मनाया जाता है “किक डे”। ये दिन भी बिलकुल स्लैप डे के जैसा हीं होता है बस गुस्से का लेवल अपने आखिरी स्तर पर पहुँच कर इस दिन गुस्से का अंत कर देना होता है, या यूँ कहें की गुस्से को किक मार देना होता है। यहाँ भी किक का मतलब किसी हिंसा से बिलकुल नहीं है बल्कि इसका मतलब होता है की बे-मतलब के रिश्तों को किक मार कर अपनी जिंदगी से दूर कर देना।
एंटी वैलेंटाइन्स डे का तीसरा दिन अर्थात 17 फरवरी का दिन परफ्यूम डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को नई शुरुआत या फिर एक बार फिर से शुरुआत करने के तौर पर देखा जाता है। परफ्यूम खुशबू बिखेरती है जिससे आपके तन की दुर्गन्ध दूर हो जाती है ठीक इसी प्रकार आपको अपने पिछले रिलेशनशिप की दुर्गन्ध को हटाने के लिए नए रिश्तों की परफ्यूम मारने के लिए ये दिन प्रेरित करता है।
वैलेंटाइन्स डे के बाद एंटी वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन आने वाला ये फ्लर्टिंग डे असल में उनके लिए होता है जो वैलेंटाइन्स डे पर सिंगल होते हैं। ये दिन उनके लिए उम्मीद ले कर आता है और उन्हें ये बताता है आप अभी भी किसी के साथ हस और बोल सकते हैं अभी भी दुनिया में बहुत लोग हैं। जैसा की नाम से लगता है की इस दिन फलर्टिंग करने की छूट होती है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है।
एंटी वैलंटाइन वीक के पांचवें दिन मनाया जाता है कॉन्फेशन डे, इस दिन आपके दिल में जो कोई भी राज हो, जिससे आप परेशान हो उसे किसी ना किसी दोस्त या साथी के साथ साझा कर देने का दिन होता है। कई बार अकेलेपन के कारण कई लोग अपने अंदर हीं कई बातों को समेटे हुए घुटते रहते हैं। ये दिन वैसे लोगों के सामने आकर अपनी घुटन को मिटाने का दिन होता है।
अंग्रेजी भाषा का शब्द मिसिंग अपने आप में कई तरह की फीलिंग्स को छुपाये रखता है, और इन्हीं में से एक फिलिंग होती है किसी ख़ास को मिस करना। एंटी वैलंटाइंस वीक के छठे दिन मनाया जाता ‘मिसिंग डे’, ये दिन आपको फिर से अपने उन पलों को याद करने के लिए होता है जिसे आपने जिया है।
एंटी वैलंटाइन वीक के आखिरी यानी सातवें दिन मनाया जाता है ब्रेअकप डे, जिन लोगो का दिल वैलंटाइंस डे पर टूट जाता है वो एंटी वैलंटाइन वीक के सात दिनों में इसके लिए खुद को तैयार कर लेते है और अपने आप को मजबूत बना लेते है फिर आखिर कार वो इस बात को एक्सेप्ट कर लेते हैं की उनका ब्रेअकप हो गया है।
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold