सर्वे: पोर्न फिल्मों की शूटिंग का महिला पोर्न स्टार लेती हैं ज्यादा आनंद

जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है

6 years ago
सर्वे: पोर्न फिल्मों की शूटिंग का महिला पोर्न स्टार लेती हैं ज्यादा आनंद

जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है, और यहां पर भी काम और प्रसिद्धि के हिसाब से पोर्न फिल्म स्‍टार की पहचान बनती है। आज मिया खलीफा और मिया मालकोवा पोर्न उद्योग का एक बड़ा नाम हैं। इसी उद्योग से प्रसिद्धि पा कर आज सनी लियोन हिंदी फिल्म उद्योग जिसे बॉलीवुड भी कहते हैं में चर्चित अभिनेत्री बन चुकी हैं। हालांकि यहाँ पहचान बनाना इतना आसान नहीं होता जितना आम लोग समझते हैं।

पोर्न फिल्म उद्योग के बाहर के लोगों के लिए पोर्न फिल्मों की दुनिया किसी अनदेखी अनबुझी पहेली की तरह होती है। लोगो ने यह धारणा बना ली है कि शायद पोर्न स्टार अपनी फिल्मों में काम करते समय सेक्स को बहुत ज्यादा एन्जॉय करते होंगे। चुकी ये उनकी दिनचर्या का एक कार्य है इसलिए ये करना उन्हें बहुत अच्छा लगता होगा। 

अपने वास्तविक जीवन में यह पोर्न स्टार कैसे रहते होंगे, फिल्मों से इतर इनकी वास्तविक जीवन की सेक्स सम्बन्ध कैसी होती होगी। ऐसे ही पोर्न स्टार्स के बारे में कई तरह के प्रश्न हैं जो अक्सर आपके दिमाग में आते जाते रहते होंगे। आज इस लेख में आप पढ़ेंगे ऐसे ही कुछ सवालों के विस्तृत जवाब।

पोर्न स्टारों से जुड़े सवालों पर सर्वे

A post shared by Johnny Sins (@johnnysins) on

कुछ दिन पहले पोर्न स्टारों से जुड़े ऐसे ही अनदेखे अनजाने सवालों के जवाब को जानने के लिए मशहूर अडल्ट वेबसाइट पोर्नहब ने एक सर्वे किया। इस सर्वे के रिजल्ट में बड़े चौकाने वाले जवाब और तथ्य मिले। सेक्स और संबंधों पर पहले भी कई रिसर्च कर चुके मनोवैज्ञानिक जस्टिन जे लेमिल्‍लर ने पोर्न हब द्वारा कराये गए इस सर्वे के तथ्यों पर रिसर्च कर समझाया कि पोर्न स्टारों से जुड़ी मान्यताएं और मिथक सही नहीं है। जानते है इसी सर्वे से जुड़ी अन्य बातों को। 

सर्वे कैसे हुआ

ये सर्वे पोर्न स्टार्स की वास्तविक जिंदगी से जुड़े सवालों के जवाब ढूंढने के लिए किये गए थे। इसके अंतर्गत कुछ सवालों के जवाब महिला पोर्न स्टार और कुछ पुरुष पोर्न स्टार से पूछे गए। हर एक सवाल के जवाब उन्हें नंबरों (1 से ले कर 10 तक) के तौर पर या फिर मानकों के आधार पर देना था। 

अपने काम को कितना एन्जॉय करते हैं पोर्न स्टार

इस सर्वे के दौरान जब पोर्न स्टार्स से इस बाबत पूछा गया कि पोर्न फिल्म बनाने के काम के दौरान आप सेक्स का कितना आनंद लेते हैं? तब इसके जवाब में कुल 177 महिला पोर्न स्टार्स में से 69 ने 10 नंबर दिए। जाहिर है 10 नंबर दे कर महिला पोर्न स्टार्स ने इस बात को स्वीकार किया कि वो अपने काम का आनंद लेती हैं। वही इसी सवाल के जवाब में पुरुष पोर्न स्टार्स ने औसतन 8.4 का नंबर दिए। इस सर्वे से यह तो बिलकुल साफ़ हो गया कि जैसा आम लोग सोचते हैं कि शूटिंग की थकान और बार बार बहुत ज्यादा सेक्स करने के कारण पोर्नस्टार अपने काम का आनंद नहीं लेते होंगे ये धारणा बिलकुल गलत है।

पोर्न फिल्मों के ओर्गास्म का सच !

बहुत सारे लोग ऐसा सोचते हैं कि पोर्न फिल्मों में अभिनय करने वाले पोर्न अभिनेता अभिनय करते समय ओर्गास्म के आनंद का भी बस अभिनय भर करते हैं। परन्तु पोर्नहब द्वारा कराये गए इस सर्वे में ज्यादातर पोर्न स्टार्स ने इस बात से इंकार किया। पोर्न स्टार्स का कहना था कि पोर्न फिल्मों में उनके ओर्गास्म का दृश्य सच होता है और वो भी अपने ओर्गास्म का आनंद लेते हैं।

मुश्किलों का भी करना पड़ता है सामना

Source = Teluguspy.files

ऐसा भी नहीं है कि पोर्न स्टार्स को अपने काम के दौरान सिर्फ आनंद ही मिलता है। कई बार ऐसे भी मौके आते हैं जब पोर्न स्टार्स को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। पोर्न स्टार्स भी हमारे जैसे आम लोग ही होते हैं, उन्हें भी सबके सामने सेक्स करने में झिझक होती है। अगर आपको दर्जन भर लोगों के सामने सेक्स करना पड़े तो आप कैसा महसूस करेंगे? बिलकुल वैसा ही कुछ पोर्न स्टार भी महसूस करते हैं। 

कुछ मिनटों की छोटी पोर्न फिल्म के लिए भी कई घंटे तक शूटिंग चलती रहती है। एक पूरा फ़िल्मी सेट होता है, कैमरा मैन, टेक्नीशियन, मेकअप मैन आदि कई लोग वहां मौजूद होते हैं। पूरी शूटिंग के दौरान कई घंटों तक पुरुष पोर्न अभिनेता को इरेक्टेड अवस्था में रहना जरुरी रहता है। 

महिला पोर्न स्टार्स भी अपने काम के लिए काफी मेहनत करती हैं। शूटिंग के पहले महिला स्टार्स को खाना खाने की मनाही होती है। ताकि शूटिंग के वक़्त उनकी पेट सपाट और सुडौल दिखे। खाना ना खाने का एक और कारण होता है। पोर्न फिल्मों की शूटिंग में पुरुष और महिला के बीच कई तरह के सेक्ससुअल एक्ट फिल्माए जाते हैं। इन्ही एक्ट में एक होता है ब्लोजॉब। ब्लोजॉब के समय पुरुष अंग महिला के गले के भीतर तक चला जाता है, और इस क्रिया के दौरान अगर आपके आहारनली  प्रकार का खाना हो तो महिला को उलटी भी हो सकती है। 

Comment

Popular Posts