आज कल हर व्यक्ति अपनी-अपनी लाइफ में व्यस्त हो गए है।किसी के पास थोड़ा भी समय नहीं है।
आज कल हर व्यक्ति अपनी-अपनी लाइफ में व्यस्त हो गए है।किसी के पास थोड़ा भी समय नहीं है। लेकिन प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसकी ज़िंदगी सरल और आसान हो। कई ऐसे चीजे हमारे आसपास होती है, जिन्हें हम फालतू या बेकार समझते है। परन्तु अगर थोड़ा सा समय निकालकर दिमाग लगाया जाए तो हम उस फालतू सी दिखने वाली चीज को भी उपयोगी बना सकते है।
तो आइये यहाँ हम आपको बताते है कुछ ऐसे टिप्स जो फालतू चीजों के उपयोग को आसान बना देंगे। इसे 'लाइफ हैक्स' के नाम से भी जाना जाता है और इसे कुछ लोग जुगाड़ भी कहते है। जुगाड़ करने के लिए किसी का भी दिमाग तेजी से दौड़ने लगता है।
यदि आपकी लिपस्टिक टूट जाए तो उसे मोमबत्ती या लाइटर की लौ से जोड़ा जा सकता है।
कोई गाना ढूंढ़ना चाहते है तो धुन गुनगुनाकर ढूंढ सकते हैं। क्योंकि कई बार गाने की धुन हमारे दिमाग में घूमती रहती है, लेकिन हमें वो गाना याद नहीं आता। यदि आप भी इस परेशानी में कभी फंस जाए तो यह उपाय अपना सकते है। आप चाहे तो midomi एेप आपके बहुत काम आ सकती है। इस एेप के जरिए आप गाने की धुन गुनगुनाकर गाना ढूंढ सकते हैं।
यदि आपसे गलती से कोई मैसेज सेंड हो जाए तो तुरंत फोन का एयरप्लेन मोड ऑन कर दें। ऐसा करने से मैसेज बीच में ही रुक जायेगा जिसे आप आसानी से डिलीट कर सकते हैI
अगर आपके जूतों में से बदबू आ रही हो और धोने पर भी नहीं जाती है तो उसमें सूखे टी बैग्स रख दें, बदबू चली जाएगी।
अगर आप बियर की बोतल को जल्द ही ठंडा करना चाहते है तो बियर की बोतल पर गीला कागज लपेटकर फ्रिज में रखने से वह 2 मिनट में ठंडी हो जाती है।
अगर आप जल्दी फोन चार्ज करना चाहते हैं तो उसे एयरप्लेन मोड में चार्ज करे तो यह जल्दी चार्ज हो जायेगा।
पुराने लकड़ी के फर्नीचर पर अखरोट रगड़ने से खरोंचों को दूर किया जा सकता है।
अगर आपके जींस की चमक चली गयी है तो जींस पर रेजर चलाकर उसमें चमक भी लाई जा सकती है और उसकी लाइफ भी बढ़ाई जा सकती है।
अंडे को पानी में डालकर पता लगा सकते हैं कि वो कितना पुराना है। जो अंडा पूरी तरह से पानी के नीचे बैठ जाता है वह अंडा फ्रेश होता हैI
मोबाइल पर जब आप गेम खेलते है तो बहुत से ऐड आते है अगर आप नहीं चाहते कि वह आये तो आप मोबाइल पर बिना एड के गेम खेलने के लिए उसे एयरप्लेन मोड पर डाल दें।
अंडे का छिलका जल्दी निकलना चाहते है तो अंडे को उबालते समय उसमे एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें, छिलका आसानी से अलग हो जायेगा।
अगर आप अंडे से पीला वाला हिस्सा अलग करना चाहते हैं तो अंडे को प्लास्टिक की बोतल में डालें और फिर उसे बर्तन में निकाल लें। ऐसा करने से पीला भाग बोतल में पीछे रह जायेगा।
जैसे आम मनोरंजक फिल्मों का बड़ा उद्योग होता है वैसे ही पोर्न फिल्मों की भी अपनी एक अलग ही दुनिया होती है
Still Unfold
दुनिया में अगर कोई व्यक्ति ऐसा कहे कि वह लड़कियों को बहुत अच्छे से समझता है।
Still Unfold