क्या 2018 में आत्माएं कब्र से निकल कर बाहर आ जाएँगी? जाने 2018 से जुडी भविष्यवाणियां

कहते हैं भविष्य कोई नहीं जानता पर कुछ लोग हर युग में अपनी शक्तियों से ऐसी ऐसी भविष्यवाणी करते आएं हैं जो बिलकुल सटीक और सच साबित हुई है।

6 years ago
क्या 2018 में आत्माएं कब्र से निकल कर बाहर आ जाएँगी? जाने 2018 से जुडी भविष्यवाणियां

कहते हैं भविष्य कोई नहीं जानता पर कुछ लोग हर युग में अपनी शक्तियों से ऐसी ऐसी भविष्यवाणी करते आएं हैं जो बिलकुल सटीक और सच साबित हुई है। अमेरिका पे 9/11 के आतंकवादी हमले, हिन्द महासागर में आई विनाशकारी सुनामी, अश्वेत राष्ट्रपति का अमेरिकी सत्ता पे काबिज होना, ब्रिटेन का ब्रेक्सिट से बाहर होना जैसे कई महत्वपूर्ण पूर्व में की गई भविष्यवाणी बिलकुल सही साबित हुई थी। 

इसी कारण कई लोग ऐसी भविष्यवाणी पर भरोसा भी करते हैं और इनके बारे में जानना भी चाहते हैं। इन सब भविष्यवाणी के पीछे 2 नाम हमेशा सामने आते हैं, आइये आज उन दोनों भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियों पर एक एक कर के नज़र डालते हैं।

नास्त्रेदमस

Source = Theceomagazine

16वीं (1503-1566) सदी के फ्रांस में जन्मे सुप्रसिद्ध भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस के द्वारा की गई भविष्यवाणियों को आज भी विश्व भर के कई वैज्ञानिक कौतूहल भरी नज़र से देखते हैं, ये भविष्यवाणियां उनके लिए आज भी एक अबूझ पहेली की तरह है।

400 साल से भी पहले नास्त्रेदमस ने जो भविष्यवाणियां की थी, उनमे से ज्यादातर बिलकुल सच साबित हो गई हैं इसीलिए नास्त्रेदमसके के बारे में पूरी दुनिया जानना चाहती है।  वैसे उनकी सारी भविष्यवाणियां बहुत हीं गूढ़, अबूझ और उलझाऊ है....और उन्हें समझ पाना भी एक कठिन काम होता है।

आइये अब जानते है नास्त्रेदमस ने साल 2018 के बारे में क्या भविष्यवाणियां की थी।

Source = Creepypasta

नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के अनुसार 2018 में कई भयावह घटनाओं के होने की संभावनाएं हैं। उनके मुताबिक, 2018 में मृत लोगो की आत्माएं अपने कब्र से निकल कर बाहर आ जाएंगी और पूरी दुनिया में उथल-पुथल सी मच जायेगी। 2018 में नास्त्रेदमस ने कई प्राकृतिक आपदाओं की भी भविष्यवाणी की है।

इसके साथ ही नास्त्रेदमस ने तीसरे विश्वयुद्ध की भी भविष्यवाणी की है, उनके मुताबिक ये युद्ध पूरब और पश्चिम के देशों के बीच होगा, इस युद्ध के खत्म होने के बाद बहुत कम इंसान बचेंगे पृथ्वी पर। उत्तर कोरिया के शातिर तानाशाह किम जोंग उन के हर रोज न्यूक्लियर मिसाइल्स के परीक्षणों की खबर सुन के लगातार ये डर बना हुआ भी रहता है।

नास्त्रेदमस के अनुसार साल 2018 में कई भयानक भूकंप आएगी, चीन जैसे देश इन आपदाओं से बहुत ज्यादा प्रभावित होंगे, इस आपदाओं से जान माल की बहुत हानि होगी। भूकंप के अलावा ज्वालामुखी बिस्फोट और दुनिया के कई जगहों पर बाढ़ आएगी। टायफून से जापान, चीन ऑस्ट्रेलिया जैसे देश परेशान रहेंगे।

सूरज पे होने वाली सौर विकिरण से धरती गर्म हो जाएगी। नास्त्रेदमस की अपनी किताब ‘द प्रोफेसीज' में लिखा है की राजा जंगलों को चुरा लेगा जिससे आकाश खुल जायेगा और सूरज के ताप से सारे खेत जलने लगेंगे। कई शोधकर्ताओं ने इस भविष्यवाणी को ओज़ोन परत पे हो रही ग्लोवल वार्मिंग के असर से जोड़ के देखा है, जिससे पृथ्वी का हर हिस्सा प्रभावित हो रहा है। 

2025 में नास्त्रेदमस ने पृथ्वी पर शान्ति युग के आगमन की भविष्यवाणी की है, जिसके मुताबिक़ तीसरे विश्वयुद्ध के बाद शांति काल आएगा, पर इस शांति का आनद उठाने के लिए पृथ्वी पर बहुत काम लोग बचेंगे।

बाबा वंगा

Source = 1tv

बुल्गारिया की रहने वाली नेत्रहीन बाबा वेंगा जो देखती थी भविष्य, हालांकि 1996 में उनकी मृत्यु हो चुकी है पर अपनी मृत्यु से पहले बाबा वंगा ने वैश्विक भविष्य को ले कर कई बड़ी भविष्यवाणियां की थी, जिनमे से कई आगे चल कर सच भी हुईं। बाबा वंगा की कुछ सच हुई भविष्यवाणियों में से हैं…  अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले, हिंदमहासागर में आई विनाशकारी सुनामी, जापान के फुकुशिमा में हुआ हादसा और आईएसआईएस जैसे कट्टर आतंकी संगठनों के उदय की भविष्यवाणियां, जो सच साबित हुईं ।

बुल्गारिया में जन्मी बाबा वंगा का वास्तविक नाम वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा था, 12 साल की उम्र तक इन्होने सामान्य जिंदगी जी, पर इसके बाद एक तूफान में फसने से उनकी आँखे चली गई। तूफ़ान थमने के कई दिनों बाद जब वो अपने परिवार से मिलीं तो उनकी आंखों में मिट्टी भर गई थी। अंधी होने के बाद उन्हें भविष्य दिखने लगा और वो भविष्यवाणियां कर के आमलोगों की मदद करने लगीं ।

आइये अब जानते है बाबा वंगा ने साल 2018 के बारे में क्या भविष्यवाणियां की थी। 


साल 2018 के लिए बाबा वंगा की भविष्यवाणियों में प्रमुख है चीन का अमेरिका को पीछे छोड़ विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति बन जाना, वंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक़ अमेरिका का विश्व पर से प्रभुत्व कम हो जायेगा और चीन जैसे देशों की ताक़त वैश्विक पटल पे बढ़ेंगी। 

बाबा वंगा के मुताबिक़ यूरोप पर आईएसआईएस जैसे कट्टर आतंकी संगठनों का प्रभाव बढ़ेगा, इससे यूरोप में इस्लामिक उग्रवादियों और वहां के क्षत्रिय लोगों के बीच तनाव बढ़ेगा, इस तनाव के फलस्वरूप जान माल की बहुत हानि होगी और यूरोप लगभग वीरान हो जायेगा। 


कितनी सच होती हैं ऐसी भविष्यवाणियां?

विनाश और धरती के ख़त्म हो जाने की कई भविष्यवाणियां अक्सर हम सुनते आये हैं, ये भविष्यवाणियां पूरी तरह से कभी भी सत्य नहीं होती, पर इनके घटनाक्रम को पुराने ज़माने में की गई भविष्यवाणियों से जोड़ कर देखने पे कुछ कड़िया मिलती हुई सी प्रतीत होती हैं जिसके कारण लोग मान लेते हैं की ये घटना उसी भविष्यवाणी पर आधारित है।

Comment

Popular Posts