v जुलाई महीने से ‘बिकनी एयरलाइन्स’ देगी भारत में अपनी सेवाएं | Stillunfold

जुलाई महीने से ‘बिकनी एयरलाइन्स’ देगी भारत में अपनी सेवाएं

भारत आजकल हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रहा है

6 years ago
जुलाई महीने से ‘बिकनी एयरलाइन्स’ देगी भारत में अपनी सेवाएं

भारत आजकल हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रहा है और इसी का नतीजा है की भारत में एयरलाइन्स कंपनियों का कारोबार भी नई नई शिखरों को छू रहा है। भारतीय तथा विदेशी एयरलाइन्स कंपनियां भारत में अपनी सेवायें बहुत सस्ती दरों पर दे रही हैं। इस एयरलाइन्स कंपनियों की सूची में अब एक नया नाम जुड़ने जा रहा है, और वो नाम है विएत जेट (VietJet) का। ये मूलतः वियतनाम की एक एयरलाइन्स कंपनी है । कुछ महीनों में ये कम्पनी भारत में भी अपनी सेवायें आरम्भ करने की तैयारी में है। इस एयरलाइन्स की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसके प्लेन्स पर मौजूद एयर होस्टेस का ड्रेस ‘बिकिनी’ होता है और यात्रियों के साथ ये एयर होस्टेस बिकनी में हीं उड़ान भरती हैं ।

Source = Tintucnuocuc

एयरलाइन्स कंपनी विएत जेट ने पिछले दिनों ऐलान किया है कि अब जल्द हीं उनकी फ्लाइट्स भारत की राजधानी नई दिल्ली से वियतनाम की राजधानी ‘हो चिन्ह मिन सिटी’ तक के लिए आरम्भ की जाएंगी। बताया गया है की इस उड़ान की शुरुआत इसी साल के जुलाई या फिर अगस्त महीने में होने की आशा है। जी न्यूज के अनुसार, इस एयरलाइन्स कंपनी की फ्लाइट्स नई दिल्ली से सप्ताह में 4 दिन उड़ेगी। इस एयरलाइन्स के बारे में बताया जाता है की ये यात्रियों को आकर्षित करने के लिए अपने एयर होस्टेस को बिकनी या फिर स्विम सूट पहनाती है। इसी कारण इस एयरलाइन्स कंपनी ने अपने साथ बहुत सारे कस्टमर्स को जोड़ लिए हैं ।

Source = Netdna-cdn

ख़बरों के अनुसार विएत जेट दरअसल वियतनाम की पहली निजी एयरलाइन कम्पनी है। आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इस कपंनी ने देश विदेश के 1.7 करोड़ यात्रियों को हवाई सफर करवाया था। एयरलाइन को पिछले साल कुल $986 मिलियन अर्थात 64 अरब रुपए से भी अधिक की आय हुई, ये आय साल 2016 के मुकाबले 41.8% ज्यादा थी। साल 2023 तक कंपनी ने 200 नए एयरक्राफ्ट अपने बेड़े में और शामिल करने का लक्ष्य रखा है। इस एयरलाइंस कम्पनी ने अपनी पहली व्यावसायिक उड़ान साल 2011 के दिसंबर महीने में भरी थी। इस कम्पनी ने अपने एयर होस्टेसेस के ड्रेस कोड के कारण बहुत हीं कम वक़्त में अत्यधिक सफलता प्राप्त की और अपने देश की दूसरी प्रमुख एयरलाइन कम्पनी बन कर उभरी ।

Source = Blogspot

भारत में संस्कृति के पैरोकार इस विवादित एयरलाइन कम्पनी को बिकनी में अपनी सेवाएं देने देंगे ऐसा इतना आसान तो नहीं लगता है । भारतीय लोग जिनमे बेहद एलीट क्लास के लोग हीं क्यों ना हो उनके द्वारा इसे स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल होगा । ऐसे में संभव है की भारत में ये एयरलाइन कम्पनी अपने विमान की उड़ानों के लिए अपने बिकनी वाले ड्रेसकोड में परिवर्तन लाएंगे, और अगर ऐसा नहीं होता है तो निश्चित तौर पर इसके कारण विवाद पैदा हो जाएगा।

Comment