v
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा में रहते देखा होगा, लेकिन इस बार सोनू अपने गाने को लेकर नहीं बल्कि एक कॉर्ट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में छाये हुए है। सोमवार की सुबह को सोनू निगम ने इस्लाम धर्म के खिलाफ हल्ला बोलते हुए लगातार तीन ट्वीट किये।
दरहसल, सोनू निगम ने आज सुबह मस्जिद में होने वाली अजान को लेकर ट्वीटर पर ट्वीट किये है। सोनू ने लिखा है "कि अगर वो मुस्लिजम नहीं हैं तो मस्जिद की अजान की आवाज से उनको क्यों रोज सुबह उठना पड़ता है. साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह भी लिखा कि कब तक हम लोगों को ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा"
God bless everyone. I'm not a Muslim and I have to be woken up by the Azaan in the morning. When will this forced religiousness end in India
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 16, 2017
जबसे उन्होंने ट्वीट किया है बस तभी से बहस शुरू हो गयी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मस्जिदों में सुबह ऊंची आवाज में अजान होती है और इसके लिए लाउड स्पीकर भी लगाए जाते हैं।
इस वजह से कई लोगो की नींद में खलल होता है। सोनू की नींद भी इसी वजह से ख़राब हो गयी होगी तभी तो सोनू ने सुबह करीब 5:30 बजे एक बाद एक कई ट्वीट्स किए है।
जब सोनू के ट्वीट पर ट्वीट्स आये तो इस पर सोनू ने जवाब देते हुए लिखा कि "जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी। लेकिन एडिसन के अविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है"
And by the way Mohammed did not have electricity when he made Islam.. Why do I have to have this cacophony after Edison?
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
इतना ही नहीं सोनू (2.1-8) ने लिखा कि वह मंदिर या गुरुद्वारे के इस कदम को सपोर्ट नहीं करते, बिजली का प्रयोग करके वे सुबह-सुबह नींद ना खराब करे। उन्होंने कहा कि यह गुंडागर्दी है बस"
Gundagardi hai bus...
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 17, 2017
जबसे योगी आदित्यनाथ कि
7 years ago
Still Unfold
आपने हमेशा सोनू निगम को अपनी आवाज को लेकर चर्चा म
7 years ago
Still Unfold
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की...
6 years ago
Still Unfold