v योगी ने फोड़ा एक ओर बम - शिक्षा को रखा आरक्षण से मुक्त - SC, ST व् OBC कोटा खत्म | Stillunfold

योगी ने फोड़ा एक ओर बम - शिक्षा को रखा आरक्षण से मुक्त - SC, ST व् OBC कोटा खत्म

जबसे योगी आदित्यनाथ कि

7 years ago
योगी ने फोड़ा एक ओर बम - शिक्षा को रखा आरक्षण से मुक्त - SC, ST व् OBC कोटा खत्म

जबसे योगी आदित्यनाथ कि उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार में एंट्री हुई है, तभी से वो अपने हर फैसले के साथ सबको चौकाते हुए आये है। और इस बार दोबारा योगी के एक्शन ने सबको भोचक्का कर दिया है। दरहसल अभी अभी योगी सरकार ने एजुकेशन सेक्टर के लिए एक अहम लेते हुए राज्य के सभी प्राइवेट मेडिकल और डेंटल कॉलेज से रिजर्वेशन कोटा खत्म कर दिया है।

अब छात्रों को नहीं मिलेगा आरक्षण

Source = Mapsofindia

योगी सरकार द्वारा लिए गए फैसले के बाद एससी, एसटी और ओबीसी छात्र प्राइवेट कॉलेजों में आरक्षण का लाभ नहीं उठा पायंगे। इस फैसले की वजह से छात्रों में आक्रोश की खबरे भी आ रही हैं। आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज में एडमिशन को लेकर आरक्षण प्रणाली (1.1-5) मुलायम सिंह यादव ने 2006 में शुरू की थी, जिसके चलते सूबे के छात्रों को लाभ मिल रहा था।  

योगी सरकार द्वारा एजुकेशन को लेकर उठाये गए अन्य कदम -

Source = Emmer.house

  • योगी ने निर्देश दिए कि स्कूलों में योग को शारीरिक शिक्षा के रूप में अनिवार्य कर दिया जाये।
  • इसके अलावा स्कूलों में नर्सरी से अंग्रेजी सीखना अनिवार्य है। 
  • सुनने में आया है कि योगी सरकार बच्चो को एक विदेशी भाषा सिखने पर भी जोर देगी। इसके लिए पाठ्यक्रम में संशोधन करने का विचार चल रहा है।

उम्मीद की जा रही है कि योगी सरकार के इस सकारात्मक फैसले से मेडिकल एजुकेशन क्षेत्र में योग्य छात्रों को सेवा करने मौका मिलेगा।


Comment