अपनी 4 साल की प्रशंसक से मिलने के लिए मोदी ने रुकवाया काफिला

रविवार, 16 अप्रैल की सुबह सूरत के शहरवासियों ने पीएम नरेंद्र मोदी का जमकर स्वागत किया। उस दिन तो सूरत शहर जैसे रौशनी से नहाया हुआ लग रहा था। यह देखकर पीएम मोदी ने हटकर कुछ ऐसी दरियादिली दिखाई कि हर किसी की जुबान पर केवल मोदी का नाम है।

मोदी जी के प्रशंसक में छोटी बच्ची भी शामिल

Source =I.ytimg

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल की एक बच्ची से मिलने के लिए अपना काफिला रुकवा दिया। दरहसल हुआ यह था कि कल 17 अप्रैल के दिन मोदी जी अपने पूरे काफिले के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उस समय सड़क पर भारी संख्या में मोदी जी के प्रशंसक उन्हें विदा करने के लिए मौजूद थे। उसी वक्त अचानक रास्ते में एक बच्चा उनके काफिले की तरफ बढ़ता नज़र आया, जिसे देखकर वहां तैनात सुरक्षाकर्मी उस बच्चे को तुरंत ही वहां से हटाने लगे।

मोदी बच्ची से गले मिले और रूककर उससे बात की

इसके बाद मोदी जी की परमिसन से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप स्टाफ के लोग बच्ची को मोदी जी के पास ले गए। मोदी जी बच्ची से गले मिले और उससे बात की। यह नजारा देख मोदी के प्रशंसक मोदी मोदी के नारे लगाने लगे। इसके बाद मोदी जी का काफिला आगे बढ़ गया।

बच्ची का नाम है नैंसी

कुछ मीडिया खबरों के अनुसार बच्ची का नाम नैंसी बताया जा रहा है। नैंसी की उम्र महज 4 साल है।


Related Article

मोदी और शाह से मुलाकात के बाद योगी कैबिनेट तै...

अपने लेटेस्ट फोटोशूट में दिशा पटानी काफी बोल्...

शौहर ने दो बार दिया तीन तलाक, ससुर के हलाला क...

अरविन्द केजरीवाल भी बने मोदी भक्त - मंच से लग...

फिल्म 'टॉयलेट' का ट्रेलर फेसबुक पर एक करोड़ से...

रिवाल्वर, राइफल, गाड़ियों और 95.98 लाख की संप...