‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ की शुरुआत ही खराब - तमिलनाडु में दो शो रद्द

एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन’ का सभी को बहुत बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि वर्ल्डवाइड यह मूवी रिलीज़ हो चुकी है। 

परन्तु, तमिलनाडु में इसकी शुरुआत ही बेहद खराब रही। दरअसल, तमिलनाडु में वित्तीय कारणों की वजह से  ‘बाहुबली 2' के सुबह के दोनों शो को रद्द कर दिया गया है। जिससे एक तरफ जहां अभिनेता प्रभास के फैंस काफी निराश है, तो वही दूसरी तरह फिल्म निर्माता भी बहुत दुखी हुए है।

Source =Pressks

फिल्म उद्योग से जुड़े एक शख्स ने आईएएनएस को बताया कि “बाहुबली 2 (4.1-7) के निर्माताओं अर्का मेडीवर्क्स पर तमिलनाडु के फिल्म वितरक ‘के प्रॉडक्शंस’ के 15 करोड़ रुपये बकाया है। इस वजह से राज्य में फिल्म के तेलुगू और तमिल वर्जन की रिलीज में दिक्कतें हो रही हैं।"

एक थिएटर मालिक ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर बताया कि, “इस विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत की जा रही है। दोपहर तक फिल्म के तेलुगू और तमिल वर्जन के शो शुरू हो सकते हैं।” हालांकि, फिल्म का हिंदी वर्जन रिलीज हो चुका है। 

सूत्रों के मुताबिक, “फिल्म के हिंदी वर्जन को लेकर किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि हिंदी वर्जन को अनिल थडानी देशभर में रिलीज कर रहे हैं।” ‘बाहुबली 2’ देश के अन्य भागों में भी रिलीज हो गई। फिल्म में प्रभाष, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णनन हैं।

Related Article

आजम ने किया ईदगाह की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा -...

सायकल से कई दशों की सरहदें लांघता हुआ अपने फे...

राहुल गाँधी ने कहा शिकंजी बेचते थे कोका कोला ...

मुस्लिम समुदाय में भी होगा सबका साथ, सबका विक...

करण की वसीयत का आधा हिस्सा शाहरुख के बच्चों के नाम

महिला रिपोर्टर के आँखों के इशारे सोशल मीडिया ...