वार्डन ने कपड़े उतरवा कर किया निरीक्षण, छात्राओं में रोष

मध्य प्रदेश से छात्राओं के साथ होस्टल की वार्डन द्वारा बदसलूकी की जाने की खबर है। ख़बरों के अनुसार राज्य के  सागर डिस्ट्रिक्ट में अवस्थित डॉ. हरि सिंह गौड़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के कपड़े उतरवा लेने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। न्यूज संस्था एएनआई के अनुसार, विश्वविद्यालय में निरीक्षण के नाम पर लगभग 40 छात्राओं के कपड़े उतरवा लिए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इस मामले पर टिप्पणी करते दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया है और इसकी भर्त्सना की है।

बता दें की ये पूरा मामला यूनिवर्सिटी परिसर में मौजूद रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स होस्टल का है। इन सब की शुरुआत तब हुई जब छात्राओं के द्वारा अपनी मासिक धर्म के दौरान इस्तेमाल किया गया एक सेनेटरी पैड होस्टल के परिसर में वार्डन को मिला। ये पूरा मामला 24 मार्च की बताया जा रहा है। जब होस्टल की वार्डन को होस्टल के बाथरूम के पास एक पहले से इस्तेमाल किया गया सेनेटरी पैड फेका हुआ मिला तो वो नाराज हो गई और गुस्से में सभी छात्राओं के कमरों की तलाशी करवाई गई। इससे भी जब वार्डन का गुस्सा शांत नहीं हुआ तब उसने 40 छात्राओं के कपड़े उतरवा कर चेक किया की किस छात्रा का मासिक धर्म चल रहा है।

वार्डन के द्वारा की गई इस बदसलूकी के विरुद्ध छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति आरपी तिवारी को लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। छात्राओं ने विश्वविद्यालय हॉस्टल के वार्डन तथा आउटसोर्सिंग वार्डन के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग रखी है।

विश्वविद्यालय के कुलपति आरपी तिवारी ने इस पूरे मामले को दुर्भाग्यपूर्ण तथा निंदनीय बताया है। कुलपति ने कहा है की “मैंने छात्राओं को कहा कि वे मेरी बेटियों की तरह हैं और मैंने उनसे माफी भी मांगी हैं। मैंने सभी छात्राओं को आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और अगर वॉर्डन को दोषी पाया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।”

Related Article

मोदी का 2019 में फिर से ना चुना जाना भारत के ...

राम मंदिर निर्माण के लिए योगी आदित्यनाथ ने बढ़...

राम मंदिर मुद्दे पर तोगड़िया का मोदी पर हमला, ...

Priya Prakash Varrier के गाने Oru Adaar Love ...

इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थापना दिवस समारोह में पहु...

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार...