मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार को पहुंचेंगे गोरखपुर

उत्तर प्रदेश के सीएम चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ शनिवार के दिन पहली बार गोरखपुर पहुंचेंगे। उनके स्वागत की वहा जोरो-शोरों से तैयारी की जा रही है। आदित्यनाथ वहा दो दिनों के दौरे पर पहुंच रहे हैं। गौरबतल है कि वो 25 मार्च की शाम गोरखपुर पहुंचेंगे और 26 मार्च की दोपहर लखनऊ लौट जाएंगे। 

योगी के आने की ख़ुशी में गोरखनाथ मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। शहर की सड़को पर जगह-जगह तोरण द्वार खड़े हो रहे है साथ ही साथ योगी आदित्यनाथ के बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। 

तैयारी के साथ-साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। गोरखनाथ मंदिर में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है। साथ ही साथ सभी गेट्स पर मैटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं। मंदिर में भक्त के प्रवेश से पहले गहन जांच-पड़ताल की जाएगी। 


गोरखपुर में योगी का कार्यक्रम?

Source =Aajtak.intoday


Related Article

योगी ने नक़्शे कदम पर शिवराज - मध्य प्रदेश में...

रैन्समवेय साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया का ...

कैश या कार्ड भूल जाइए, अब सिर्फ उंगली से होगा...

प्रणब मुखर्जी का विदाई कार्यक्रम, सम्मान में ...

सोनू के ट्वीट पर गुस्साए कादरी - सिर काटकर ला...

ईंधन बचत को लेकर मोदी की पहल - 14 मई से हर रव...