हैकर्स का दावा, नासा ने खोज लिया एलियंस का अस्तित्व

हैकरों और ऑनलाइन कार्यकर्ताओं के एक अनजान समूह ने दावा किया है कि अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने परग्रहवासियों (एलियन) के जीवन का पता लगा लिया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही नासा एलियन की घोषणा कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट ने यह दावा किया है कि हैकरों ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि 'नासा का कहना है कि परग्रहवासी आ रहे हैं'

Source =GIPHY

एक अनजान शख्स ने जारी किए वीडियो में अंतरिक्ष यात्रियों और अंतरिक्ष विज्ञान में रूचि रखने वालो के शौकीनों द्वारा पूर्व में परग्रहवासियों के अस्तित्व होने पर संबंधित बयान का जिक्र किया है। साथ ही समय समय पर धरती के अलग-अलग हिस्सों में परग्रहवासियों एवं उनकी उड़न तश्तरियों के दिखाई देने के सबूतों को भी पेश किया गया है। वीडियो में कहा गया है कि 'यह सारे प्रमाण बताते हैं कि अंतरिक्ष में ऊपर कुछ घटित होने वाला है.'

'आरटी डॉट कॉम' वेबसाइट की रिपोर्ट

'आरटी डॉट कॉम' वेबसाइट की रिपोर्ट मुताबिक अनजान लोगों ने नासा के द्वारा किये गए कुछ शोध के अलावा अप्रैल माह में अमेरिका की संसद को 'एडवांसेस इन द सर्च फॉर लाइफ' नामक शीर्षक पर नासा के व्याख्याता के द्वारा की गई टिप्पणियों के आधार पर दावे किए गए हैं। नासा में विज्ञान मिशन निदेशालय के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुर्बुचेन ने कहा, 'नासा की हाल की प्रगतियां, जैसे शनि उपग्रह एन्सेलैडस में हाइड्रोजन की खोज और बृहस्पति उपग्रह यूरोपा के समुद्रों से हबल टीमों के आशाजनक नतीजे, इन बातो के यह संकेत होते हैं। कि हम पहली बार एलियन के होने  का अस्तित्व के प्रमाणों की खोज के पास हैं.' जुर्बुचेन ने कहा, 'एलियन के अस्तित्व का प्रमाण को खोजने के लिए पूरी दुनिया में चल रहे जांच पड़ताल और इनके अभियानों के मद्देनजर हम इतिहास के सबसे गहन, अद्वितीय खोज के बहुत करीब हैं।'

Related Article

आजम ने किया ईदगाह की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा -...

इलाहाबाद हाईकोर्ट स्थापना दिवस समारोह में पहु...

सनसनीखेज खुलासा सलमान ने मेरे खिलाफ फतवा जारी...

हिंदुस्तान में रहना है तो वंदे मातरम गाना होगा

22 साल बाद खुला आमिर और करिश्मा के बीच के किस...

चंबल नदी पर बने हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन करें...