पूरे विश्व में चल रही है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां - देखें झलकियां

21 जून 2017 को तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। इसके लिए दुनिया के अलग अलग देशो ने इसकी तैयारियां शुरू  कर दी है। आपको बता दे कि 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र आम सभा में योग दिवस मानाने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद दिसंबर, 2014 में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित किया गया था। इसके लिए 40 इस्लामिक राष्ट्रों सहित 190 से अधिक देशों ने योग  दिवस मानाने के लिए सहमति दी थी।

संयुक्त राष्ट्र संघ में देखने को मिली इसकी झलक

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की जबरदस्त तैयारियां सभी देशों में चल रही है। इसकी एक झलक संयुक्त राष्ट्र संघ के न्यूयॉर्क स्थित हेडक्वार्टर की बिल्डिगं पर सोमवार को रोशनियों से लिखे 'YOGA' में देखने को मिली।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत/स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर लिखा है कि, 

'संयुक्त राष्ट्र में योग जगमगा उठा. यहां संयुक्त राष्ट्र हेडक्वार्टर की इमारत की एक झलक है, जिसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए अभूतपूर्व तरीके से रोशन किया गया है.'

अनपुम को मिला शुभारभ का मौका

संयुक्त राष्ट्र (1.2-5) संघ मुख्यालय के हेडक्वार्टर को फिल्म एक्टर अनुपम खेर द्वारा रोशन किया गया। 61 वर्षीय अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट के जरिये कहा कि 

"न्यूयॉर्क अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा है। मुझे संयुक्त राष्ट्र की बिल्डिंग को रोशन करने का सम्मान प्राप्त हुआ।" 

अनुपम ने अकबरुद्दीन के साथ ली गयी तस्वीरों को भी शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

अधिकारियों ने बताया कि योग दिवस के मौके पर शहर में कई सारे कार्यक्रम होने वाले है। इसमें साध्वी भगवती और स्वामी चिदानंद सरस्वती का सत्र भी उपस्थित रहेगा। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एटोनियो गुटरेस और आमसभा के अध्यक्ष पीटर थॉमसन रहेंगे।

55 हजार लोगों के साथ मोदी योग करेंगे

बताया जा रहा है कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में 55 हजार लोगों के साथ योग करेंगे।

जानिए योग दिवस मानाने का उद्देश्य

Related Article

भूकंप के झटकों ने उत्तर भारत को हिलाया - जानि...

पंचायत आजतक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया ...

जीएसटी बिल पास - पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर ...

Airtel के 649 रूपये के प्लान में अब पाए 50GB ...

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला 7 की मौत 32 घायल

मॉल के बाहर न्यूड फोटोशूट करवा रही थी मॉडल, प...