भारत के 5 सबसे खूबसूरत और रोमांटिक हनीमून स्पॉट्स

शादी के बाद हर व्यक्ति अपने पार्टनर के साथ कुछ खास समय बिताने के लिए हनीमून पर जाता है। परंतु हर कपल के सामने यह परेशानी रहती है कि वो इस पल को ओर भी यादगार बनाने के लिए किस तरह के प्लेस का चुनाव करे और वो कहा जाये। वैसे तो भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगह है जहां आप जा सकते है, लेकिन यहाँ हम आपको बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन प्लेसेस के बारे में बता रहे है। जो आपके इन प्यार भरे पलों को ओर भी खुशनुमा बना देंगे।

गोवा

Source =Thomascook

गोवा एक ऐसी जगह है जिसे किसी तरह के परिचय की जरूरत नही है। गोवा भारत में एक पॉपुलर हनीमून डेस्टिनेशन है। जिसका आनंद आप पुरे साल में कभी भी ले सकते है। यहाँ आपको सुन्दर किनारे, गौरवशाली पुर्तगाली वास्तुकला, फेनी, एक्लेक्टिक नाइटलाइफ़ और भी बहुत कुछ है गोवा में, जो आपको दीवाना बना देगा। 

रोमांटिक थिंग्स:


मनाली

Source =Shingarregency

मनाली बेहद ठंडी एवं खूबसूरत जगहों में से एक है। अधिकतर हनीमून कपल्स की यह पहली पसंद होती है। यहाँ का खुशनुमा मौसम आपके हनीमून को ओर भी ज्यादा रोमांटिक बना देता है। यहाँ की ऊंची-ऊंची पहाड़ियां, बर्फीली चट्टानें, बड़े-बड़े वृक्ष और दिलकश प्राकर्तिक नज़ारे जीवनभर के लिए आपकी यादों में बीएस जायेंगे। 

 रोमांटिक थिंग्स:


केरल (मुन्नार)

Source =Hlimg

पहाड़ और झीलें, कॉफी के बागान, हाउस बोट और स्पा, यहाँ आपको वो सबकुछ मिलेगा जिसकी हनीमून कपल को बहुत जरुरत होती है। सुबह के समय आप चाय के बागानों में घूमते हुए ताजी हवा में सांस ले सकते है या किसी कॉटेज में बैठकर गरमा-गरम चाय का आनंद ले सकते है। केरल का यही चार्म आपको इसकी तरफ बार बार खिंचता है। 

रोमांटिक थिंग्स:

कश्मीर (गुलमर्ग)

Source =Tourmyindiapvtlt

गुलमर्ग जम्मू और कश्मीर का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। इसकी सुंदरता और खूबसूरत वादियों के कारण ही इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। यह देश के प्रमुख पर्यटन स्थल एवं हनीमून प्लेस के रूप में जाना जाता है। होटल की खिड़की से प्रकृति के मनोरम दृश्यों के आनंद ले सकते है। होटल के रूम में ही आग वाले हीटर से ठण्ड को कम कर सकते है। स्थानीय स्वाद और भोजन का अनुभव कर सकते है। बर्फ से ढके पहाड़, जंगली फूलों की बहार और अपनी प्रेमिका के साथ शानदार डल झील का लुफ्त उठा सकते है।

रोमांटिक थिंग्स:


राजस्थान (उदयपुर)

Source =Mindfreshtrips

उत्तरी भारत का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल उदयपुर अपने  प्रतिष्ठित महलों, संग्रहालयों और झिलमिलाती झीलों के साथ सबसे रोमांटिक स्थानों के लिए जाना जाता है। यह रंग और संस्कृति की विविधता में भिगोने वाला शहर है। यहाँ के महलों में उकेरी गई कला कृतियों और पुराने समय के आकर्षण को देख  अपने हनीमून को यादगार बना सकते है।

रोमांटिक थिंग्स:


Related Article

भारतीय रेलवे ने शुरू की “रामायण एक्सप्रेस” जा...

गर्मियों में भीड़ भाड़ वाले शिमला, मनाली के बजा...

रूस के रोचक तथ्य जिनसे आप अनजान है

ऑस्ट्रेलिया की यह सुंदर गुलाबी पानी झील को दे...

ओरछा में बुंदेला महाराजाओं के युग का अनुभव करें

केरल की अद्भुत बैकवाटर हाउसबोट्स में अपना खुश...