टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, पति शोएब ने ट्वीट कर दी खुशख़बरी

5 years ago
टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, पति शोएब ने ट्वीट कर दी खुशख़बरी

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया इसकी जानकारी सानिया मिर्जा के पति क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी। सानिया और शोएब के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी। फैंस के साथ साथ कई दिग्गज सेलिब्रिटीज ने भी उन्हें बधाई दी। 

करीब आठ साल शादी के बंधन में बंधे सानिया और शोएब की शादी के वक़्त बहुत सारा ड्रामा हुआ था और यह शादी भारत तथा पकिस्तान दोनों देशों में बहुत ज्यादा चर्चित रही थी। उनकी शादी के समय के किस्से तो ज्यादातर लोग जानते हैं पर शादी के पहले के किस्से भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है। 

शोएब और सानिया दोनों सबसे पहले दिल्ली में एक होटल की जिम में मिले थे। उन्हें एक पत्रकार ने मिलवाया था। फिर दोनों मोहाली में भारत पाकिस्तान वनडे मैच के दौरान मिले थे और तब शोएब ठान लिया, कि वो इनका नंबर लेकर ही रहेंगे। एक मर्तबा ऑस्ट्रेलिया के एक रेस्टोरेंट में सानिया अपने कोच के साथ डिनर करने आयी थी तब शोएब वहां आये और सानिया से बात की और उन दोनों की बातों का सिलसिला शुरू हुआ जो अब अपने अगले मुकाम पर पहुँचते हुए पति पत्नी से एक बच्चे के माता पिता में बदल रहा है। 

बहरहाल #BabyMirzaMalik के आते ही शोएब ने अपने ट्विटर से ये ख़ुशख़बरी अपनी फैन्स को दी और कहा की “मुझे यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमारे यहाँ लड़का हुआ है।सानिया अभी ठीक है और फिर उसी हिम्मत के साथ खड़ी है। आप सभी की दुआ और बधाइयों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। साथ ही उन्होंने #BabyMirzaMalik के हैशटैग का भी उपयोग किया है।

Comment

Popular Posts