डिनर के लिए ट्राय करें ये टेस्टी एग रेसिपी

क्या आप आमलेट बनाने के पुराने तरीकों के से ऊब गए हैं? अगर हाँ, तो आपको इसके लिए परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है।

7 years ago
डिनर के लिए ट्राय करें ये टेस्टी एग रेसिपी

क्या आप आमलेट बनाने के पुराने तरीकों के से ऊब गए हैं? अगर हाँ, तो आपको इसके लिए परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको एक अमेजिंग एग रेसिपी बता रहे है। जिसे खाने के बाद आपके मुह का टेस्ट बहुत अच्छा हो जायेगा।  

यह स्वादिष्ट डिश केवल स्वाद से भरा ही नहीं है, बल्कि आपके स्वास्थ का भी यह पूरा ध्यान रखती है। यह व्यंजन आपके कोलेस्ट्रॉल के स्तर में वृद्धि नहीं करता है और इस तरह आपको फिट रखता है।


जाने ऑमलेट बनाने का नया तरीका 


सबसे पहले 2 अंडो को तोड़कर एक ज़िप लॉक बैग में रखें तथा बाद में उसकी ज़िप बंद कर दें।


इसके बाद अंडे के सफ़ेद हिस्से को भी ज़िप लॉक बैग में डाल दें और उन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।


अब आप इसमें चिकन पीसेज, हरी मिर्ची और टमाटर को बारीक़ काटकर इन्हें भी बैग में अंडे के मिश्रण के साथ मिला दें।


अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इस बैग को गर्म पानी के कंटेनर में डालें और 10-12 मिनट तक इसमें रहने दें।


अब बैग को बाहर निकाले और गरम आमलेट को प्लेट में रखें।


लीजिये आपका टेस्टी ऑमलेट तैयार है। अब आप टोमेटो सुप के साथ इसका लुफ्त उठा सकते है।


Comment

Popular Posts