हँसने हँसाने का सिलसिला फिर होगा शुरू: जारी हुआ ‘द कपिल शर्मा शो’ का टीजर

5 years ago
हँसने हँसाने का सिलसिला फिर होगा शुरू: जारी हुआ ‘द कपिल शर्मा शो’ का टीजर

कपिल शर्मा एक ऐसे कलाकार है जिन्होंने अपने हँसाने की खूबी से लाखो दर्शको का मन मोह लिया है। उन्होंने अपने करियर में कॉमेडी टीवी शोज के अलावा कुछ फिल्म में भी काम किया है। उनका सबसे बेहतरीन टीवी शो द कपिल शर्मा शो रहा जो सोनी टीवी पर बहुत ही लोकप्रिय हुआ। इस में खुद कपिल के साथ साथ उनकी टीम ने भी बहुत ही बेहतरीन काम किया और शो बहुत हिट रहा था। इसी सफलता को एक बार पुनः प्राप्त करने के लिए कपिल शर्मा वापसी कर रहे हैं।  

कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कपिल शर्मा की सुनील ग्रोवर से विवाद के बाद शो से हटने के कारण टीआरपी में बड़ी तेजी से गिरावट आ रही थी इस वजह से उन्हें शो को बंद करना पड़ा। 

उन्होंने 2018 की शुरुआत में “फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा” से इंडस्ट्री में वापसी की, पर वो इसमें सफल न हो सके और इस शो को भी बंद करना पड़ा। इस शो को बंद करने का कारण उनके बिगड़ते स्वास्थ व उनके गैर पेशेवर बर्ताव को जिम्मेदार बताया गया है। 

कपिल शर्मा ने स्वस्थ होने के बाद ऐलान किया है कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है और जल्द ही इंडस्ट्री में वापसी कर रहे है। इसी के साथ सोनी टीवी ने ट्विटर के माध्यम से “द कपिल शर्मा” शो का टीजर जारी क्या है। इस टीजर में समाज के हर तबके को महत्व दिया गया है। टीजर में बताया गया कि शो ने किस तरह देश के हर कोने में लोगो के तनाव को दूर करने में मदद किया है। टीजर में एक बेहतरीन लाइन ये भी थी ‘टीवी पर एक ही तो शो आता था जो पुरे इंडिया को हँसाता था’। शो के प्रसारण की तारीख तो अभी घोषित नहीं की गयी है पर जल्द ही हम इसका लुत्फ उठा पाएंगे।

Comment

Popular Posts