69वां गणतंत्र दिवस: वो 69 मुख्य अतिथि जिन्होंने बढ़ाई भारतीय गणतंत्र दिवस की शान

भारतीय गणतंत्र इस साल अपनी 69वीं सालगिरह मना रहा है। 26 जनवरी 1950 से शुरू हुई भारतीय गणतंत्र की ये यात्रा सुख-दुःख के हर मौसमों को अपने में आत्मसात करता हुआ भी आज मज़बूती से खड़ा है।

6 years ago
69वां गणतंत्र दिवस: वो 69 मुख्य अतिथि जिन्होंने बढ़ाई भारतीय गणतंत्र दिवस की शान

भारतीय गणतंत्र इस साल अपनी 69वीं सालगिरह मना रहा है। 26 जनवरी 1950 से शुरू हुई भारतीय गणतंत्र की ये यात्रा सुख-दुःख के हर मौसमों को अपने में आत्मसात करता हुआ भी आज मज़बूती से खड़ा है। पूरा भारत देश हर साल इस दिवस को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाता है। 1950 में जो संविधान शासकीय दस्तावेज़ के तौर पर भारत में लागू किया गया वो आज भी हमारे देश में लागू है, इस संविधान ने देश के लोगों पर कोई अपरिहार्य कानून नहीं लादे और इसका लचीला होना हीं देश की तरक्की के पीछे की एक बड़ी वजह है।  इसी कारण आज इस संविधान में 100 से भी ज्यादा संशोधन वक़्त वक़्त पर देश और देशवासियों की ज़रूरतों के हिसाब से किये गए। 

भारतीय संविधान की सफलता का ये पर्व 26 जनवरी 2018 को अपनी 69वीं सक्सेस पार्टी मना रहा है। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार एक साथ दस देशों के राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि बन के आ रहे हैं। ये बड़े गौरव और हर्ष की बात है की आज दुनिया के ज्यादातर देश भारतीय लोकतंत्र को लोकतांत्रिक देशों के लिए एक मापदंड की तरह देखने लगे हैं। 

हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली के लाल किले की प्राचीर पर गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाएगा। देशी विदेशी अतिथियों की मौजूदगी में पूरी दुनिया भारत की ताकत, संस्कृति, समृद्धि और एकता देखेगी। इन आयोजनों की शुरुआत से हीं कुछ एक साल को छोड़ दें तो हर साल किसी ना किसी देश के राष्ट्राध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। आज इस लेख में हम साल दर साल हमारे देश के मेहमान बने शख्सियतों के बारे में जानेंगे।  

आज़ादी के करीब तीन साल बाद जब संविधान सभा की अथक मेहनत से भारतीय संविधान बन कर तैयार हुआ तो इसे 26 जनवरी 1950 को देश भर में लागू कर दिया गया। इसके उपलक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। शुरुआत में ये समारोह किसी निश्चित जगह पर नहीं आयोजित किये जाते थे, इसका आयोजन इरविन स्टेडियम, किंग्सवे, लाल किला और राम लीला मैदान के अलग अलग स्थानों पर किया जाता था।  1955 के बाद इन समारोहों का आयोजन लाल किले में होना आरम्भ हो गया ठीक जैसे आज होता है।

26 जनवरी 1950, प्रथम गणतंत्र दिवस: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो

Source = Indiatimes

पहले गणतंत्र दिवस समारोह में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी ने दक्षिण पूर्व एशिया के दिग्गज नेता और इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति श्री सुकर्णों जी को आमंत्रित किया। 

26 जनवरी 1951, दूसरा गणतंत्र दिवस: नेपाल नरेश त्रिभुवन वीर विक्रम शाह

Source = Wikimedia

  • दूसरे गणतंत्र दिवस के अवसर पर पड़ोसी देश और हमेशा भारत के मित्र तौर पर जाने गए नेपाल देश के नरेश त्रिभुवन वीर विक्रम शाह जी को आमंत्रित किया गया। 
  • अगले दो साल अर्थात 1952 और 1953 के गणतंत्र दिवस समारोहों में किसी भी विदेशी मुख्य अतिथि को आमंत्रित नहीं किया गया।

26 जनवरी 1954, पांचवां गणतंत्र दिवस: भूटान नरेश जिग्मे दोरजी वांगचुक

Source = Twimg

दो साल बगैर किसी विदेशी अतिथियों के गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने के बाद साल 1954 में पुनः एक बार पड़ोसी देश भूटान के नरेश जिग्मे दोरजी वाँगचुक को समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पे आमंत्रित किया गया।

26 जनवरी 1955, छठा गणतंत्र दिवस: पाकिस्तान के गर्वनर जनरल, मलिक गुलाम मोहम्मद

Source = Flickr

गणतंत्र दिवस का जो वर्तमान स्वरूप है उसकी शुरुआत सन 1955 के इसी समारोह से शुरू हुई थी ।  इसी साल से हर साल लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने और राजपथ पर झांकियों और सैन्य कदमताल के परेडों को दिखाने के रश्म की शुरुआत हुई। इस साल मुख्य अतिथि के तौर पर पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद जी को आमंत्रण दिया गया था।  1947 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद पाकिस्तानी गवर्नर जनरल को आमंत्रित कर के भारत ने दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाने की सकारात्मक पहल की थी।

26 जनवरी 1956, सातवां गणतंत्र दिवस: ब्रिटेन के कोष कुलाधिपति और जापान के चीफ जस्टिस

Source = Recruitment

इस साल गणतंत्र दिवस समारोहों के इतिहास में पहली बार दो अतिथि मुख्य अतिथि बन कर आये। एक थे ब्रिटेन के कोष कुलाधिपति आर ए बटलर और दूसरे थे जापान के चीफ जस्टिस कोटरो तनाका। 

26 जनवरी 1957, आठवां गणतंत्र दिवस: सोवियत संघ के रक्षा मंत्री जॉर्जी ज़्हुकोव

Source = Eenaduindia

आज़ादी के बाद से हीं भारत के सम्बन्ध सोवियत संघ से बड़े हीं अच्छे रहे हैं। इसी कारण शुरूआती सालों में हीं सोवियत संघ जो तब एक महाशक्ति हुआ करता था के रक्षा मंत्री भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बन कर आये।

26 जनवरी 1958, नौवां गणतंत्र दिवस: चीन के मार्शल यि जियानयिंग

शुरूआती वर्षों में हिंदी चीनी भाई भाई के नारों के बीच भारत और चीन की दोस्ती की बातें हर जगह सुनी जाती थी। इसी का नतीजा था की नौवें गणतंत्र दिवस समारोह में चीन के मार्शल यि जियानयिंग को मुख्य अतिथि के तौर पे आमंत्रित किया गया। 


26 जनवरी 1959, दसवाँ गणतंत्र दिवस: ब्रिटेन के राजकुमार फिलिप

 ये दूसरी बार था जब भारतीय गणतंत्र दिवस पर कोई ब्रिटिश मेहमान मुख्य अतिथि बन कर आया था। भारत पर 300 साल राज करने वाले देश के साथ भी भारत ने अच्छे द्विपक्षीय सम्बन्ध बनाये ये भारत की सकारात्मक सोच को दर्शाता है। 


26 जनवरी 1960, ग्यारवां गणतंत्र दिवस: सोवियत संघ के राष्ट्रपति, क्लिमेंट वोरोशिलोव

भारत के गणतंत्र दिवस पर सोवियत संघ के राष्ट्रपति क्लिमेंट वोरोशिलोव की मौजूदगी उस काल में भारत और सोवियत संघ के अच्छे संबंधों को दर्शाता है जो आज भी प्रगाढ़ है। 

  • 26 जनवरी 1961, बारवां गणतंत्र दिवस: ब्रिटेन की क्वीन एलिज़ाबेथ 
  • 26 जनवरी 1962, तेरवां गणतंत्र दिवस: डेनमार्क के प्रधानमंत्री विग्गो कम्पमानन 
  • 26 जनवरी 1963, चौदहवां गणतंत्र दिवस: कम्बोडिया नरेश नोरोदम शिनौक
  • 26 जनवरी 1964, पन्द्रहवाँ गणतंत्र दिवस: ब्रिटेन के चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ लार्ड लुइस माउंटबेटेन 
  • 26 जनवरी 1965, सोलहवां गणतंत्र दिवस: पाकिस्तान के कृषि एवं खाद्य मंत्री राणा अब्दुल हामिद 


26 जनवरी 1966, सत्रहवाँ गणतंत्र दिवस

इस साल भारत और चीन के बीच युद्ध के माहौल के बीच किसी भी राष्ट्राध्यक्ष को गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित नहीं किया जा सका था। इस साल गणतंत्र दिवस के इतिहास में पहली बार भारत के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा नहीं बन पाए। इसकी वजह तत्कालीन राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन जी का खराब स्वस्थ था। 

  • 26 जनवरी 1967, अठारहवाँ गणतंत्र दिवस: अफगानिस्तान के राजा मोहम्मद ज़ाहिर शाह 

26 जनवरी 1968, उन्नीसवां गणतंत्र दिवस: सोवियत संघ के प्रधानमंत्री और युगोस्लाविया के राष्ट्रपति 

1956 के बाद पहली बार इस साल भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में दो मुख्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया।  एक थे सोवियत संघ के प्रधानमंत्री एलेक्सी कोज़ीगिन और दूसरे थे युगोस्लाविया के राष्ट्रपति जोसिप ब्रोज टीटो। 

  • 26 जनवरी 1969, बीसवां गणतंत्र दिवस: बुल्गारिया के प्रधानमंत्री टोडर ज़िकोव
  • 26 जनवरी 1970, इक्कीसवाँ गणतंत्र दिवस: बेल्जियम के राजा बेल्जियन बोडौइन
  • 26 जनवरी 1971, बाईसवां गणतंत्र दिवस: तंजानिया के राष्ट्रपति, जुलियस नीयरेरे
  • 26 जनवरी 1972, तेइसवां गणतंत्र दिवस: मॉरीशस के प्रधानमंत्री सीवुसागर रामगुलाम
  • 26 जनवरी 1973, चौबीसवाँ गणतंत्र दिवस: जैरे के राष्ट्रपति मोबुतु सेस सीको


26 जनवरी 1974, पचीसवाँ गणतंत्र दिवस: यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति और श्रीलंका के प्रधानमंत्री 

इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में भी दो मुख्य अतिथियों ने शिरकत की।  पहले थे यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति जोसिप ब्रौज टीटो और दूसरे थे पड़ोसी देश श्रीलंका के प्रधानमंत्री सिरीमावो रतवत्ते दियास बंदरनायके। 

  • 26 जनवरी 1975, छब्बीसवाँ गणतंत्र दिवस: जांबिया के राष्ट्रपति केनेथ कौंडा
  • 26 जनवरी 1976, सत्ताईसवाँ गणतंत्र दिवस: फ्रांस के प्रधानमंत्री जैक्स चिराक
  • 26 जनवरी 1977, अठाईसवाँ गणतंत्र दिवस: पोलैंड के फर्स्ट सेकेरेट्री एडवर्ड गिरेक
  • 26 जनवरी 1978, उनत्तीसवाँ गणतंत्र दिवस: आयरलैंड के राष्ट्रपति पैट्रीक हिलेरी
  • 26 जनवरी 1979, तीसवां गणतंत्र दिवस: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मलकोल्म फ्रेज़र
  • 26 जनवरी 1980, इकत्तीसवाँ गणतंत्र दिवस: फ्रांस के राष्ट्रपति वलेरी गिस्कार्ड द इस्टेइंग
  • 26 जनवरी 1981, बत्तीसवाँ गणतंत्र दिवस: मेक्सिको के राष्ट्रपति जोस लोपेज़ पोरेटील्लो
  • 26 जनवरी 1982, तेतीसवाँ गणतंत्र दिवस: स्पेन के राजा जॉन कार्लोस प्रथम
  • 26 जनवरी 1983, चौंतीसवाँ गणतंत्र दिवस: नाइजीरिया के राष्ट्रपति सेहु शगारी
  • 26 जनवरी 1984, पैंतीसवां गणतंत्र दिवस: भूटान नरेश जिग्मे सिंघे वाँगचुक
  • 26 जनवरी 1985, छत्तीसवाँ गणतंत्र दिवस: अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति रॉल अलफोन्सिन
  • 26 जनवरी 1986, सैंतीसवाँ गणतंत्र दिवस: ग्रीस के प्रधानमंत्री एँड्रियास पपनड्रीयु
  • 26 जनवरी 1987, अड़तीसवाँ गणतंत्र दिवस: पेरू के राष्ट्रपति  ऐलेन गार्सिया
  • 26 जनवरी 1988, उन्चालीसवाँ गणतंत्र दिवस: श्रीलंका के राष्ट्रपति जुनियस जयवर्द्धने
  • 26 जनवरी 1989, चालीसवां गणतंत्र दिवस: वियतनाम के जनरल सेकेरेट्री गुयेन वैन लिंह
  • 26 जनवरी 1990, एकतालीसवाँ गणतंत्र दिवस: मॉरीशस के प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जुगनौत
  • 26 जनवरी 1991, बयालीसवाँ गणतंत्र दिवस: मालदीव के राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम
  • 26 जनवरी 1992, तेतालीसवाँ गणतंत्र दिवस: पुर्तगाल के राष्ट्रपति मारियो सोर्स
  • 26 जनवरी 1993, चौआलीसवाँ गणतंत्र दिवस: यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री जॉन मेजर
  • 26 जनवरी 1994, पैंतालीसवां गणतंत्र दिवस: सिंगापुर के प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग
  • 26 जनवरी 1995, छियालीसवाँ गणतंत्र दिवस: दक्षिण अफ्रिका राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला
  • 26 जनवरी 1996, सैतालीसवाँ गणतंत्र दिवस: ब्राजील के राष्ट्रपति डॉ फरनॉनडो हेनरिक कारडोसो
  • 26 जनवरी 1997, अड़तालीसवाँ गणतंत्र दिवस: त्रिनीनाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री बासदियो पांडेय
  • 26 जनवरी 1998, उन्चासवां गणतंत्र दिवस: फ्रांस के राष्ट्रपति जैक्स चिराक
  • 26 जनवरी 1999, पच्चासवां गणतंत्र दिवस: नेपाल के राजा बिरेन्द्र बीर बिक्रम शाह देव
  • 26 जनवरी 2000, इक्यावनवाँ गणतंत्र दिवस: नाइजीरिया के राष्ट्पति ओलूसेगुन ओबाझाँजो
  • 26 जनवरी 2001, बावनवाँ गणतंत्र दिवस: अलजीरीया के राष्ट्पति अब्देलाज़िज बुटेफ्लिका
  • 26 जनवरी 2002, तिरपनवाँ गणतंत्र दिवस: मॉरीशस के राष्ट्पति कसाम उतीम
  • 26 जनवरी 2003, चौवनवाँ गणतंत्र दिवस: इरान के राष्ट्पति मोहम्मदम खतामी
  • 26 जनवरी 2004, पचपनवाँ गणतंत्र दिवस: ब्राजील के राष्ट्पति लूइज़ इनैसियो लूला दा सिल्वा
  • 26 जनवरी 2005, छपन्नवां गणतंत्र दिवस: भूटान नरेश जिग्मे सिंघे वाँगचुक
  • 26 जनवरी 2006, सत्तावनवाँ गणतंत्र दिवस: सऊदी अरेबिया के राजा अब्दुल्ला बिन अब्दुल्लाजिज़ अल-सऊद
  • 26 जनवरी 2007, अठावनवाँ गणतंत्र दिवस: रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
  • 26 जनवरी 2008, उनसठवां गणतंत्र दिवस: फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी
  • 26 जनवरी 2009, साठवां गणतंत्र दिवस: कज़ाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुलतान नजरबयेव
  • 26 जनवरी 2010, एकसठवां गणतंत्र दिवस: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यूंग बक
  • 26 जनवरी 2011, बासठवां गणतंत्र दिवस: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुसीलो बमबंग युद्धोयुनो
  • 26 जनवरी 2012, तिरेसठवां गणतंत्र दिवस: थाईलैंड के प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्रा
  • 26 जनवरी 2013, चौसठवां गणतंत्र दिवस: भूटान नरेश जिग्मे केसर नामग्याल वाँगचुक
  • 26 जनवरी 2014, पैसठवां गणतंत्र दिवस: जापान के प्रधानमंत्री शिंजों आबे
  • 26 जनवरी 2015, छियासठवां गणतंत्र दिवस: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा
  • 26 जनवरी 2016, सड़सठवां गणतंत्र दिवस: फ्राँस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद
  • 26 जनवरी 2017, अड़सठवां गणतंत्र दिवस: अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहमद बिन ज़ायेद अल नाह्यान
  • 26 जनवरी 2018, उनहत्तरवां गणतंत्र दिवस: आसियान समूह के दस देशों के राष्ट्राध्यक्ष 

Comment

Popular Posts